*प्रो.के.एल.तलवाड़,प्राचार्य, श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता का कार्यकाल एवं उपलब्धियां*--
• प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण-दि.9 मार्च 2019
•25 सितंबर 2019 से अपने स्वर्गीय पिता श्री साईं दास तलवाड़ के नाम पर मेधावी छात्रवृत्ति की शुरुआत की। अब तक चार सत्रों में 09 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है।
•20 अक्टूबर 2020 को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों कंप्यूटर लैब का लोकार्पण
•08 जनवरी 2022 को विज्ञान संकाय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर लोकार्पण एवं सत्र 2021-22 से बी.एस-सी.की कक्षाएं प्रारंभ
•महाविद्यालय परिसर में 450 मीटर सी.सी.रोड का निर्माण
•महाविद्यालय पत्रिका 'सृजन' व ई-न्यूज लैटर 'प्रतिबिंब' का प्रकाशन
•विभागीय परिषदों,पीटीए एवं पुरातन छात्र संगठन का गठन कराया
•20 फरवरी 2023 को ब्वायज हाॅस्टल का हस्तांतरण करवाया
•17 दिसंबर 2021 को 'स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार' से सम्मानित हुए
•जनवरी 2023 से उच्च शिक्षा विभाग की पत्रिका 'संकल्प पत्र' के प्रधान संपादक
• श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह 2022 में मीडिया प्रभारी
•महाविद्यालय को नैक(राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) प्रक्रिया में सम्मिलित करवाया एवं दि.13 जून 2023 को एसएसआर सफलतापूर्वक जमा हो चुकी है।
Post a Comment