Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


पुलिस द्वारा नकबजनी कर लाखों रूपयों व जेवरात की चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर व चोरी किया गया माल बरामद कर  घटना का सफल अनावरण किया गय





थाना डोईवाला पर दिनांक  23.07.23 श्रीमती अंशुल मिश्रा पत्नी श्री अमरदीप मिश्रा निवासी लेन नं0- 07 दून एन्क्लेव, केशव बिहार, हर्रावाला, थाना डोईवाला ने थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 23.07.2023 की रात्रि को अत्रात चोरों द्वारा वादिनी के घर में घुसकर वादिनी की आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी ज्वैलरी व नकदी चोरी कर दी गई है। शिकायतकर्ता/वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 231/23 धारा-380/457 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

      

    गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे 150 सीसीटीवी कैमरो को चैक कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 29.07.2023 को ईदगाह चौक, रूड़की, जनपद हरिद्वार से अभियुक्त  (1)- मुकर्रम पुत्र छोटा उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर हसन कालोनी थाना गंगनहर रूडकी जनपद हरिद्वार हाल पता बढेडी राजपुताना मस्जिद के पास थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (2)- शमीम उर्फ खली पुत्र इलियास उम्र- 34 वर्ष निवासी रामपुर कब्रिस्तान पेट्रोल पम्प के सामने थाना गंगनहर रूडकी जनपद हरिद्वार- एवं काशीपुर ज्वैलरी की दुकान से चोरी का सामान/ज्वैलरी खरीदने वाले ज्वैलर इबादत्त उल्ला पुत्र हैदर अली उम्र- 47, निवासी 142/ 3 D सती महौल्ला कोतवाली सिविल लाइन रूडकी जनपद हरिद्वार  को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।  अभियोग में माल बरामद होने के कारण अभियोग में धारा 411 भादंवि की बढोत्तरी की गयी। 


अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 में पेश किया जा रहा है।  

अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि  अभि0 मुकर्रम व अभि0 शमीम दोनों एक साथ अपनी लाल रंग की मो0सा0 से दिन में बन्द घरों की रैकी करते हैं व अक्सर जब कहीं भी पीट बाजार लगती है तो सभी लोग अपने घर से पीठ बाजार चले जाते हैं व हम दिन के समय बन्द घरों की चोरी किया करते हैं । दिनांक 23-07-23 को हम दोनों अपनी मो0सा0 से हर्रावाला में पीठ बाजार के आस-पास घूम रहे थे तो एक बन्द घर देखा तो हमने मौका देखकर उस घर का ताला तोड कर नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली थी । दिनांक 24.07.2023 को हम दोनों ने 01 सोने की चैन, 01 पैंडल, 02 अंगूठी, 04 जोडी टाप्स सोने के, 01 सोने का मंगलसूत्र, 02 जोडी चांदी की पायल हम दोनों लोगों ने काशीपुरी ज्वैलर मच्छी मौहल्ला चौक मैन बाजार रूडकी में बेच दिया था.


 उसके बाद आज हम दोबारा से घटना करने की फिराक में थे कि आपने पकड लिया । इससे पहले भी हमने देहरादून के कई बन्द घरों में चोरी की है । 02 माह पूर्व हमने डोईवाला में एक बन्द घर में भी चोरी की थी जिसमें हमने चोरी का माल चलते-फिरते लोगों को बेच दिया था । अभि0 इबादत्तउल्ला ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 24.07.23 को मुकर्रम तथा शमीम सोने व चांदी की ज्वैलरी मुझे बेची थी जिसमें से मैने 02 अंगूठी, 04 जोडी टाप्स, Poul merchant finance PVT LTD में गिरवी रखकर 73000/- रुपये लोन लिया था तथा इसके अलावा सोने की 01 चैन, 01 मंगलसूत्र मय एक पैंडल मैने गला दिया था 02 जोडी चांदी की पायल मेरे पास थी ।जो मैने आपको बरामद करा दी है।


*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण* 

=======================

01-मु0अ0सं0- 231/23 धारा-380/457/411 IPC

02- मु0अ0सं0- 146/23 धारा-380/411 IPC

  *बरामदगी* 

 -----------------------

(1) - 02 लाख रूपये नगद, व एक जोडी कडे ( धागुली) 03 जोडी बिछूवें, एक पेन्डल सफेद मोती गुदा सभी सफेद धातु चांदी के मय एक लेडिज अंगूठी सोने की (अभि0 मुकर्रम से बरामद)।

(2)-  2 लाख 50 हजार रू0 नगद व दो जोडी पायल दो कड़े, 06 जोडी बिछूवे सभी सफेद धातु चांदी के सील सर्वे मोहर (अभियुक्त समीम से बरामद) 

(3)- एक अंगूठी मय 08 कान के टाप्स मय एक रसीद  Plebge Form Paul Merchants Finance LTD Branch Roorkee.

(4) घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट प्लैटिना स्मार्ट


*विवरण अभियुक्त*

-------------------

(1)- मुकर्रम पुत्र छोटा उम्र 43 वर्ष, निवासी रामपुर, हसन कालोनी, थाना गंगनहर, रूडकी, जनपद हरिद्वार, हाल पता- बहेड़ी राजपुताना मस्जिद के पास थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार। (2)- समीम उर्फ खली पुत्र इलियास उम्र- 34 वर्ष, निवासी रामपुर कब्रीस्तान, पेट्रोल पम्प के सामने, थाना गंगनहर रूडकी, जनपद हरिद्वार। 

(3)- इबादत्त उल्ला पुत्र हैदर अली उम्र- 47 वर्ष, निवासी 142/ 3 D सती महौल्ला, कोतवाली सिविंल लाइन, रूडकी, जनपद हरिद्वार। 

पुलिस टीम 

==========

01- मुकेश त्यागी - प्रभारी निरीक्षक डोईवाला 

02- खुशीराम पाण्डे-  प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश

03-व0उ0नि0 राकेश शाह - कोतवाली डोईवाला

04-उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड –चौकी प्रभारी हर्रावाला 

05-उ0नि0 नवीन डँगवाल- चौकी प्रभारी लालतप्पड 

06-हे0का0 देवेन्द्र नेगी- कोतवाली डोईवाला

07-हे0का0 शाहबान अली- कोतवाली डोईवाला

08- हे0का0 प्रवीण सिन्धु - कोतवाली डोईवाला

09-हे0का0 दरबान सिंह नेगी - कोतवाली डोईवाला

10-कानि0 रविन्द्र टम्टा - कोतवाली डोईवाला

11-कानि0 हँसराज - कोतवाली डोईवाला

12-कानि0 तरूण चौहान - कोतवाली डोईवाला

13-कानि0 दिनेश रावत- कोतवाली डोईवाला


*तकनीकी टीम SOG देहात देहरादून *

----------------------------------------

01-उ0नि0 दीपक धारीवाल – प्रभारी SOG देहात देहरादून 

02-कानि0 सोनी कुमार  03-कानि0 नवनीत नेगी 04- कानि0 मनोज 05- कानि0 सचिन सैनी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.