Halloween party ideas 2015

देहरादून :


 भाजपा ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम में नीति माणा घाटी की महिलाओं द्वारा भोजपत्र से उत्पाद तैयार करने की चर्चा को गौरवशाली क्षण करार दिया है । 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पी.एम. स्वनिधि परिवार के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 103 वें संस्करण को सुना। 




प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की कुछ माताओं और बहनों ने जो पत्र उन्हें लिखे हैं, वो भावुक कर देने वाले हैं। उन्होंने अपने बेटे को, अपने भाई को, खूब सारा आशीर्वाद दिया है। उन्होंने लिखा है कि -‘उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर रहा ‘भोजपत्र’, उनकी आजीविका का साधन, बन सकता है। 


 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें यह पत्र चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं ने लिखा है। ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में उन्हें भोजपत्र पर एक अनूठी कलाकृति भेंट की थी। यह उपहार पाकर वे बहुत अभिभूत हो गये। हमारे यहाँ प्राचीन काल से हमारे शास्त्र और ग्रंथ, इन्हीं भोजपत्रों पर सहेजे जाते रहे हैं। महाभारत भी इसी भोजपत्र पर लिखा गया था। आज, देवभूमि की ये महिलाएं, इस भोजपत्र से, बेहद ही सुंदर-सुंदर कलाकृतियाँ और स्मृति चिन्ह बना रही हैं। माणा गांव की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके इस अभिनव प्रयास की सराहना की थी।


 उन्होंने देवभूमि आने वाले पर्यटकों से अपील की थी, कि वो, यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पाद खरीदें। इसका बहुत असर हुआ है। आज, भोजपत्र के उत्पादों को यहाँ आने वाले तीर्थयात्री काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अच्छे दामों पर खरीद भी रहे हैं। भोजपत्र की यह प्राचीन विरासत, उत्तराखंड की महिलाओं के जीवन में खुशहाली के नए-नए रंग भर रही है। 


 प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर भी खुशी हुई है कि भोजपत्र से नए-नए उत्पाद बनाने के लिए राज्य सरकार, महिलाओं को प्रशिक्षण भी दे रही है। राज्य सरकार ने भोजपत्र की दुर्लभ प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए भी अभियान शुरू किया है। जिन क्षेत्रों को कभी देश का आखिरी छोर माना गया था, उन्हें अब, देश का प्रथम गाँव मानकर विकास हो रहा है। ये प्रयास अपनी परंपरा और संस्कृति को संजोने के साथ आर्थिक तरक्की का भी जरिया बन रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरणा मिलती है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केंटिंग की अच्छी व्यवस्थाओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण भी दे रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले साल अक्टूबर में माणा से देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की थी कि अपनी धार्मिक यात्रा का 05 प्रतिशत खर्चा स्थानीय उत्पादों पर जरूर करें। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका में तेजी से वृद्धि हो रही है और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने लोकल फिर वोकल की नीति को आगे बढ़ाने के लिए धामी सरकार की प्रशंसा को हौसला बढ़ाने वाला बताया ।

Man ki baat 30 july,2023


प्रदेश में बूथ स्तर पर सुनें गए पीएम के मन की बात कार्यक्रम के तहत श्री भट्ट ने जीएमएस रोड, कुमार मंडी में शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा सीमांत क्षेत्र नीति और माणा घाटी की महिलाओं द्वारा भोजपत्र पर लिखे संदेश का जिक्र करने को समूचे प्रदेश का उत्साह बढ़ाने वाला बताया । उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री जी द्वारा पिछले माणा दौरे में भोजपत्र के माध्यम से स्थानीय लोककला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की गई थी । साथ ही उनके द्वारा इसी तरह के लोकल फॉर वोकल कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और सहयोग करने की अपील की गई थी । जिसका नतीजा है कि अब से पहले तक देश का अंतिम गांव माने जाने इस क्षेत्र का यह उत्पाद देश दुनिया में धूम मचा रहा है । प्रधानमंत्री का स्थानीय समुदाय की महिलाओं के उत्पादों की लोकप्रियता से लोक संस्कृति और परंपरा एवम क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि में वृद्धि की चर्चा बताती है कि राज्य सही दिशा में आगे बढ़ रहा है । 


श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री  द्वारा लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने वाली ऐसी संस्थाओं को धामी सरकार द्वारा ट्रेनिंग देने की तारीफ को उत्साह बढ़ाने वाला बताया।  उन्होंने कहा, आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य पीएम मोदी  के लोकल फॉर वोकल सिद्धांत को लेकर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है । 


प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल, अपर राजीव नगर के बूथ नंबर 17 में मन की बात के श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दी गई जानकारी, प्रेरणादायक संस्मरणों और अनुभवों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने देहराखास में, पूर्व सीएम श्री तीर्थ सिंह रावत ने कांवली रोड, डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक बलावाला , सांसद श्री नरेश बंसल अलकनंदा नगर, श्री अजय टम्टा त्यागी रोड, श्रीमती कल्पना सैनी वीरभद्र नगर ऋषिकेश, कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत करनपुर मंडल, श्री सतपाल महाराज श्रीदेव सुमन मंडल, श्री मदन कौशिक रामलीला मैदान, हरिद्वार में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी रेसकोर्स, श्री राजेंद्र बिष्ट करनपुर मंडल में संपन्न हुए कार्यक्रमों  में शामिल हुए । 


 भारतीय जनता पार्टी डोईवाला मंडल, शक्ति केंद्र :- 


अठुरवाला प्रथम, बूथ नंबर 108 में पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा  रुद्रप्रयाग श्रीमती उषा चमोला जी के आवास पर मन की बात कार्यक्रम एवं बूथ सत्यापन बैठक बूथ अध्यक्ष श्रीमान मुकेश बिष्ट जी की अध्यक्षता एवं बूथ प्रभारी सुबोध नौटियाल के संयोजन  में आहूत हुई ।मुख्य वक्ता जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस को हमेशा लाभप्रद जानकारियां प्राप्त होती हैं और आज भारतवर्ष का हर जनमानस मन की बात सुनने के लिए उत्साहित रहता है ।

मुख्य रूप से पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल , प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली,  मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल , सभासद संदीप नेगी,  प्रदीप नेगी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी,  मन की बात प्रमुख नरेश नेगी, सावित्री नौटियाल, सरिता राणा , लक्ष्मी नेगी, गीता रतूड़ी,  रामपति देवी, इंद्रपाल , जस्सी,  शिव प्रसाद नौटियाल  और अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.