Halloween party ideas 2015

 धान की फसल का बीमा तिथि बढाने की माग को लेकर ग्राम प्रधान सगठन के जिलाध्यक्ष  ने मुख्य कृषि अधिकारी को  सौंपा ज्ञापन 


 ऋषिकेश :

विकासखण्ड डोईवाला के अलावा पूरे जिले देहरादून  में फसल बीमा से वंचित किसान को फसल बीमा की तिथि को बढ़ाने की माग की है |धान की फसल खराब होने के कारण किसानों ने गेहूं की फसल का विगत वर्ष विभाग के द्वारा ही बीमा करवाया था| गत वर्ष धान की फसल के लिए विभाग के द्वारा सूचना दी गई काश्तकार फसल बीमा की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी |परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया में त्रुटि होने के कारण अधिकांश किसान बीमा से वंचित व परेशान है |किसानों का आग्रह है कि बीमा पूर्व की भांति ऑफलाइन हो, ताकि उन इस समय पर बीमा मिल सके।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिकांश क्षेत्रों में अभी तक धान की रोपाई लगाई जा रही हैं जिसके कारण किसानों का आग्रह है कि फसल बीमा की तिथि को विस्तारित की जाए। फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक थी। ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से काश्तकार ऐसे हैं जिनके यहां धान की रोपाई चल रही है। कहीं किसान जिनको अंतिम तिथि की जानकारी नहीं थी। क्षेत्र में विगत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भी रोपाई लगाने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा फसल बीमा से सैकड़ों किसान बीमा से वंचित रह रहे हैं। जोगीवाला माफी के  ग्राम प्रधान सोबन कैंतुरा  मुख्य कृषि अधिकारी  को ज्ञापन सौप कर  किसानों की समस्या से अवगत कराया साथ ही बीमा की तिथि को बढ़ाने की माग की है | जिससे किसानों को सुविधा मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.