डोईवाला
राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
लव जिहाद, लैंड जिहाद और समान नागरिक संहिता की के कानून की मैंग यहां लंबे समय से की जा रही है। यदा कदा लव जिहाद के मुद्दे निकल कर भी आ रहे है। परंतु घर मे ही रहकर धर्मांतरण की तरफ मुड़ते युवा का उदाहरण पहली बार देखने को मिल रहा है।
डोईवाला के रहने वाले वैभव बिजल्वाण की संदिग्ध गति विधियों के चकते उनके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी जिस पर एक्शन लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने पूछताछ की है। जिसमे चौंकाने वाले खुलासे हुए है।
घर के अंदर ही रहकर इंटरनेट पर ब्रेन वाश का शिकार हुए पहाड़ी मूल का युवक , धर्मं बिशेष के प्रति आकर्षित होता जा रहा था। पुलिस लैपटॉप और मोबाइल लेकर सम्बंधित स्थिति परिस्थितियों को खंगाल रहींहै। लेकिन एक बात तो स्पष्ट हो रही है कि बच्चो को किसी भी अवस्था मे अकेले मोबाईल लैपटॉप के साथ अधिक समय तक छोड़ना घातक सिद्ध हो रहा हिग, यह आंच अब धर्मांतरण तक जा पंहुची है।
एक टिप्पणी भेजें