Halloween party ideas 2015

डोईवाला:



 तहसील के अंतर्गत ग्राम मारखम ग्रांट राजा वाला में अमीर पुत्र नासिर के स्वीकृत भंडारण की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी । दिनांक 22 जून 2023 को प्रातः 10:30 बजे किसी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला के संज्ञान में अवैध खनन कर भंडारण  किए जाने की सूचना दी गई ।




इस संबंध में तत्काल मौका निरीक्षण किया गया । मौके पर उपस्थित संबंधित भंडारण स्वामी के प्रतिनिधि द्वारा  आवश्यक दस्तावेज आदि प्रस्तुत न करने के कारण तथा मौके पर अनियमितता पाए जाने के फलस्वरुप शैलेंद्र सिंह  नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला,  श्री सोहन सिंह तहसीलदार, श्री सरदार सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक तथा श्री पंकज शर्मा लेखपाल द्वारा संबंधित भंडार स्वामी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में भंडारण को सील किया गया तथा मौके पर उपलब्ध 1149 घन मीटर उप खनिज को ज़ब्त करते हुए सुपुर्दगी संबंधित भंडार स्वामी के प्रतिनिधि को दी गई। मौके पर शिकायतकर्ता तथा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित हुए।



दिनांक 22 जून 2023 को प्रातः 9:00   बजे सॉन्ग नदी में अवैध रूप से खनन करते हुए तहसील टीम द्वारा एक जेसीबी मशीन तथा एक ट्रेक्टर ट्रॉली कब्जे में ली गई तथा चौकी लाल टप्पर की सुपुर्दगी में सौंपी गई।



Illegal minning work


 तहसील डोईवाला की टीम में श्री सोहन सिंह तहसीलदार डोईवाला तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.