Halloween party ideas 2015

 

      अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद  घटना सोनप्रयाग पैदल मार्ग पर  केदारनाथ यात्रा मार्ग में देखने को मिली। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हुए इस वीडियो में  चारधाम यात्रियों के साथ घोड़ा और खच्चर वालों ने की मारपीट की।



 किसी खच्चर के पैर में लगी चोट को लेकर तीर्थ यात्री को बोलना इतना महंगा पड़ा कि घोड़े खच्चर संचालक मारपीट पर उतर आए। हद तो तब हो गयी दिल्ली की तरह वीडियो बनाने में लगे रहे लोग और उन्हें डंडे खाने दिया। आखिर हम शर्म कब आएगी? कब हमारा स्वाभिमान जागेगा। कब हम कायरता  और स्वार्थ के चोले से बाहर आएंगे?

ये तो अच्छा हुआ कि कोई अनहोनी नही हुई अन्यथा इसका कलंक भी देवभूमि और  चारधाम यात्रा के माथे टिकता। 

घोड़े खच्चर संचालकों की हिम्मत देखिए अतिथियों की आवभगत भूलकर उनको  चारधाम यात्रा न आने का संकेत कर रहे है। अपनी दबंगई से यात्रा का माहौल खराब कर रहे है। पुलिस ने इस पर कारवाई करते हुए तथाकथित संचालकों को गिरफ्तार किया है। इन पर कितनी कठोर करवाई होती है ये तो समय बताएगा परंतु चारधाम यात्रा को बदनाम करने की साज़िश को इन्होंने अंजाम अवश्य दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.