Halloween party ideas 2015

 उत्तराखंड की संस्कृति की झलक  के बीच सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को आम जन के सामने रखा गया । इसे दर्शकों ने खूब सराहा। राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।


Pawan deep rajan



प्रसिद्ध रेडियो जाकी अतिशय द्वारा एंकरिंग की गई और उत्तराखंड आधारित क्विज़ प्रतियोगिता भी की गई।


आज सूचना विभाग एवं एमडीडीए के संयुक्त तत्वाधान में बन्नू ग्राउंड, रेसकोर्स देहरादून में 5 दिवसीय  ‘9 वर्ष उत्कर्ष के’ विकास और संस्कृति का महोत्सव तथा देश के असीम विकास यात्रा कार्यक्रम में गुरुवार को केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। विधायक दुर्गेश लाल ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

इस दौरान विभिन्न लोक कलाकारों तथा गायकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में इंडियन आइडल के विजेता रहे एवं मशहूर गायक पवनदीप राजन अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। साथ ही बेडू पाको बारों मासा जैसे अनेकों पहाड़ी गानों में लोग खूब नाचे। 


*स्टालों के माध्यम से ग्रामीण उत्तराखंड को दर्शाया गया।*

कार्यक्रम में 50 से अधिक स्टोलों के माध्यम से ग्रामीण उत्तराखंड के खानपान को भी दर्शाया गया है। स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल जैसे मंडुवे के मोमो, मँड़ुवे के  बिस्कुट, पहाड़ी अंजीर के उत्पाद, रिंगाल के उत्पाद, पुस्तकें , पहाड़ी दाल, बुरास एवं माल्टा का जूस,  लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं।


*डिजिटल प्रदर्शनी से लोगो में उत्साह।*

केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 


*सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र।* 

कार्यक्रम परिसर के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां लोग ' स्वच्छ भारत सुंदर भारत',  'मेरा गांव मेरा देश' , ' आत्मनिर्भर भारत', 'जी20'  जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवा रहे है। 


*लेजर शो के माध्यम से विकास यात्रा।*

कार्यक्रम में लेजर शो के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासशील योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी इस माध्यम से प्रदान की जा रही है। 


*शुक्रवार को महोत्सव में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, कल्पना चौहान जैसे कई दिग्गज कलाकार करेंगे शिरकत।*


इस दौरान कार्यक्रम में महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस चौहान, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक बालक राम बसबान,  एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.