डोईवाला :
आज डोईवाला तहसील में उप जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र नेगी डोईवाला प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश शाह को ज्ञापन देकरबताया गया क्षेत्र में लगातार हो रही अपराध लव जिहाद लैंड जिहाद ,सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले किरायेदारों का सत्यापन बाहरी लोगों का इन पर उचित कार्रवाई करने को कहा।
इस बीच डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री नितिन कोठारी, श्री राजेंद्र तड़ियाल दिनेश सजवान ,पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ,संदीप प्रधान,, सनी ,सभासद संदीप नेगी अमित कुमार सभासद ईश्वर रोथान जसविंदर डाली ,संजीव लोधी ,ललित पंत ,विशाल छेत्री ,अंकित काला पूर्व प्रधान रवि पाल , पंकज शर्मा सुबोध नौटियाल ,अवतार सिंह सैनी, सुशील जायसवाल एवं समस्त महिला मोर्चा आदि उपस्थित थ
Post a Comment