Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश:

जहाँ एक और गंगा नदी को बचाने और उनके जल को स्वच्छ रखने के भरसक प्रयास सरकार और प्रशासन  कर रहे है। परंतु तथाकथित होटल और रिसोर्ट के मालिकों को यह बात समझ नही आती है।





 होटल एवेन्यू 18 की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि  सिलोगी रोड मोहनचट्टी में गंगा की सहायक नदी में होटल का सीवर और सभी  तरह का गंदा ड्रेनेज सीधा डाला जा रहा है। जिसकी बदबू से पूरा वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है।

स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर अत्यंत रोष है। उनका कहना है कि इस प्रकार के स्थलों पर कार्यवाही शीघ्र की जाए, अन्यथा दूषित जल से जो परिणाम आएंगे उसका श्रेय सरकार और विभाग को जाएगा।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.