डोईवाला /देहरादून :
पुलिस द्वारा चेन लूटने वाले 02 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया.
थाना डोईवाला पर दिनांक 13.06.2023 को श्री बृजेश राणा पुत्र हुकुम सिह राणा निवासी गडी चौरास थाना कीर्तिनगर टिहरी गढवाल ने थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 13.6.2023 को वादी अपनी पत्नी रेखा राणा के साथ जौलीग्रान्ट अस्पताल की सीडियो पर बैठा था इसी दौरान fz यामाहा बाईक HR02 X3009 से 02 लडको द्वारा पीछे से पैदल पैदल आकर वादी की पत्नी के गले से पहनी पीली घातु की चेन को तोडकर चेन लेकर भाग गये । शिकायतकर्ता/वादी की तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-192/23 धारा-356 IPC बनाम 02 लडके नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा उक्त अभियोग/घटना की जानकारी उच्चाधिकारी-गणो को दी गयी। *श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्गत आवश्यक आदेश-निर्देश क्रम में *पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया* के दिशा-निर्देशानुसार व *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 13.06.2023 को अठूरवाला टी प्लांइट जौलीग्रान्ट डोईवाला से अभियुक्त (1) सन्नी उर्फ राहुल आरोडा उपरोक्त (2) अंकित राठी उपरोक्त से उक्त घटना मे लूटी वादी की पत्नी की चेन बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। विवेचक द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व लूट की गयी चेन बरामद होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना मे पाये गये तथ्यो के आधार पर धारा 356 भादवि का लोपन कर धारा 392 भादवि मे तरमीम किया गया तथा अभि0गण की गिरफ्तारी व लूटी गयी चेन की बरामदगी होने पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।
*बरामदगी*
-----------------------
(1) एक पिली धातु की चेन का टुकडा (अभि0 सन्नी उर्फ राहुल आरोडा से बरामद)
(2) एक पिली धातु की चेन का टुकडा (अभि0 अंकित राठी से बरामद)
(3) घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल यामाहा FZ स0- HR02X-3009
*विवरण अभियुक्त*
------------------------
(1) सन्नी उर्फ राहुल आरोडा पुत्र जगदीश आरोडा निवासी झील खुरंजना जमुनापार थाना गीता कालोनी गांधी नगर दिल्ली उम्र-34वर्ष
(2) अंकित राठी पुत्र नरेन्द्र सिह राठी निवासी लाजपथ नगर D-251 साहिबाबाद थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष
_*पुलिस टीम*_
===============
01-उ0नि0 उत्तम रोमला
02-कानि0 अखिलेश यादव
03-कानि0 सुनित चौधरी
04-कानि0 सचिन राणा
एक टिप्पणी भेजें