Halloween party ideas 2015

जनपद पौड़ी- थाना श्रीनगर, भैंसकोट ख़िरसु मार्ग पर वाहन दुर्घटना, SDRF ने किया रेस्क्यू 


कल दिनाँक 12 जून 2023 की देर रात्रि थाना श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि भैंसकोट-ख़िरसू मार्ग पर श्रीनगर की ओर आते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। 


उक्त सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी अजय बिष्ट के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।


SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक  i10 कार जिसमें 04 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। 


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित बचाव अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए 03 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया जबकि एक व्यक्ति जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, के शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 


घायलों का विवरण:- 

1. अंकित राणा (घायल)

2. शशांक बहुगुणा (घायल)

3. सुशील चौहान (घायल)


मृतक का विवरण:- कौशल चमोली उम्र:-38 वर्ष


समस्त निवासी-ग्राम बलोड़ी खिर्सू पौड़ी,


जनपद चमोली- वसुधारा ट्रैक पर पैर फिसलने से घायल हुआ यात्री, SDRF ने पंहुचाया।

आज दिनाँक 12 जून 2023 को थाना बद्रीनाथ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि माणा गांव से आगे वसुधारा ट्रेक पर जाते समय एक यात्री घायल हो गया है जो वहाँ से आने में असमर्थ है। 

उक्त सूचना पर श्री बद्रीनाथ में व्यवस्थापित SDRF टीम के  जवान उक्त यात्री को लाने हेतु मौके के लिए रवाना हुए। 


SDRF जवानों को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त यात्री सौरव, उम्र -14 वर्ष, निवासी- मोदीनगर, गाजियाबाद, वसुधारा ट्रैक पर चलते समय पैर फिसलने से गिर गया था व सिर व आंख के पास चोटें आई थी तथा घबराने की वजह से बेहोश भी हो गया था। SDRF टीम द्वारा उक्त यात्री को प्राथमिक उपचार दिया व कंडी के माध्यम से माणा गांव मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके उपरांत प्राइवेट वाहन की सहायता से विवेकानंद अस्पताल, बद्रीनाथ में भर्ती कराया गया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.