Halloween party ideas 2015

देहरादून:

राज्य द्वारा उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना चलायी जा रही है, इस क्रम में  दिनांक 12.06.2023 सोमवार को माननीय वित्त मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा राज्य कर मुख्यालय परिसर में इस योजना के अप्रैल एवं मई 2023 माह हेतु छठवें एवं सातवें लकी ड्रॉ की घोषणा की गयी। योजना के अन्तर्गत अब तक पांच मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किये गये हैं l 

Gst bill lao inaam pao scheme uttarakhand

समारोह ऐसे उपभोक्ताओं में से छठवें एवं सातवें मासिक लकी ड्रॉ के विजेताओं का चयन किये जाने के लिए आयोजित किया गया है, जिनके द्वारा पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को BLIPUK App पर अपलोड किया गया है। आज के मासिक लकी ड्रॉ में 01 अप्रैल, 2023 से 31 मई,  2023 तक की अवधि pमें की गयी खरीद पर अपलोड किये गए कुल 44,402 बिलों को शामिल किया गया है। योजना के अन्तर्गत अब तक 37,613 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 1,40,646 बिल अपलोड किये गये हैं l ग्राहकों को मासिक पुरस्कारों के रूप में 500 मोबाईल फोन, 500 स्मार्ट वॉच तथा 500 ईयर फोन कुल 1500 पुरस्कार दिए जा रहे हैं l इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है।

 वित्त मंत्री महोदय द्वारा लकी ड्रॉ की घोषणा करते हुए समस्त जनता से प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त करने की अपील की गयी तथा समस्त विजेताओं का आभार व्यक्त किया गया l यह अवगत कराया गया कि गत वर्ष 2021-22 में अर्जित रु0 5973 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2022-23 में रु0 7340 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 23 % अधिक है l माह अप्रैल, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 745 करोड़ की तुलना में माह अप्रैल, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 838 करोड़ है, जो कि लगभग 12 % अधिक है l इसी प्रकार माह मई, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 514 करोड़ की तुलना में माह मई, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 648 करोड़ है, जो कि लगभग 26% अधिक है l

 वित्त मंत्री  द्वारा यह बताया गया कि योजना के प्रति जनता में अत्यधिक उत्साह का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पंजीकृत उपभोक्ताओं द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है l इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सम्बंधित योजना को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 तक विस्तारित किये जाने तथा मेगा पुरस्कारों को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 के पश्चात घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है l इसके अंतर्गत योजना को जीएसटी के अंतर्गत समस्त कराधेय वस्तुओं तथा सेवाओं के विरुद्ध जारी बी2सी बिलों पर लागू किया गया है l इसके अतिरिक्त अपलोड किये गए प्रत्येक बिल पर customer reward प्रोग्राम लागू करते हुए प्रत्येक अपलोडेड बिल पर पॉइंट्स दिए जाने की व्यवस्था है, जो पुरस्कार/कैश बैक/डिस्काउंट कूपन के रूप में दिए जायेंगे, साथ ही जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे व्यापारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा, जिनके प्रतिष्ठान से सर्वाधिक बिल अपलोड किये जायेंगे तथा ग्राहकों से सर्वाधिक संख्या में एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करते हुए योजना के वृहद प्रचार प्रसार में योगदान दिया जाएगा l  इस प्रकार योजना की परिधि को अत्यधिक विस्तृत करते हुए अधिक आकर्षक बनाया गया है l 

माननीय वित्त मंत्री महोदय द्वारा प्रदेश के विकास एवं कर संग्रह की वृद्धि में “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना की भूमिका से अवगत कराते हुए समस्त जनता से खरीद पर बिल प्राप्त करते हुए राज्य के विकास तथा खुशहाली में योगदान देने की अपील की गयी। उनके द्वारा योजना में भागीदारी किये जाने हेतु जनता का आह्वान किया गया ताकि प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त किये जाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन प्राप्त हो सके l 

लकी ड्रा आयोजन में डॉ0 अहमद इकबाल, आयुक्त राज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के रूप में  श्री आई0एस0बृजवाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर, श्री अनिल सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर तथा श्री अमित गुप्ता, अपर आयुक्त राज्य कर उपस्थित थे।



ऋषिकेश:


क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के बाद तमाम अधिकारियों के साथ डॉ अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया।


रेलवे रोड स्थित एक होटल से आयोजित बैठक में मंत्री डॉ अग्रवाल ने जी-20 के दृष्टिगत त्रिवेणी घाट एवं ऋषिकेश विधानसभा में कराए जा रहे कार्यों की विभाग वार समीक्षा करते हुए समस्त विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए 20 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 


डॉ अग्रवाल ने निर्देशित किया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता ना हो और निर्माण कार्यों को परमानेंट किया जाए, इसकी सुनिश्चिता की जाए। साथ ही निर्देश दिए कि मैनपावर बढ़ाते हुए रात्रि में भी निर्माण कार्य किए जाएं। 


डॉ अग्रवाल ने निर्देशित किया कि विभाग स्थाई प्रकृति के कार्य करें तथा जो कार्य किए जा रहे हैं उनके रखरखाव की भी पूर्ण व्यवस्था बना ली जाए। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा नियमित सफाई कार्य सुनिश्चित किए जाएं।


डॉ अग्रवाल ने विभागों को निर्देश दिए कि मानसून के दृष्टिगत तैयारियां सुनिश्चित की जाए। ताकि बरसात होने पर अव्यवस्था न हो। उन्होंने नगर निगम को लाइटिंग कार्य, नाली सफाई, शौचालय मरम्मत तथा निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए।


डॉ अग्रवाल ने डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को निर्देश दिए की कानून व्यवस्था में सुधार करते हुए सप्ताह अंत में पुलिस फोर्स बढ़ाई जाए, ताकि  सड़को पर जाम की स्थिति और अराजकता से बचा जा सके। उन्होंने कार्य में लापरवाही किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर सचिव शहरी विकास डॉ विनय शंकर पांडे, सचिव प्रशासन विनोद कुमार सुमन, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया,अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, प्रभारी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश तनवीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग धीरेंद्र कुमार, निवेशक ग्रामीण विकास अभिकरण प्रदीप पांडे सहित विद्युत,  सिंचाई, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------------

टीन शेड से लैस होगा आरती स्थल 

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक के तुरंत बाद त्रिवेणी घाट में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि त्रिवेणी घाट में गंगा स्थल पूरी तरह टिन शेड किया जाय। इससे जी-20 कार्यक्रम के बाद स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा।

----------------------

चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

ऋषिकेश। डॉ अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि घाट पर आने वाले पर्यटकों के लिए चेंजिंग रूम की आवश्यकता है, जिसको देखते हुए उन्होंने एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया को चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

------------------------

आरती स्थल के सामने टापू पर लगेगी ग्रीन ग्रास

ऋषिकेश। डॉ अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गंगा आरती स्थल के ठीक सामने टापू पर ग्रीन ग्रास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे घाट की सुंदरता में वृद्धि होगी।

-------------------------

28 जून को गंगा आरती की पूरी संभावना

ऋषिकेश। डॉ अग्रवाल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उनके प्रयासों से पूर्व में सीपीए के सदस्यों ने गंगा आरती में भाग लिया था। इसी के निमित्त जी-20 कार्यक्रम में गंगा आरती ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में कराए जाने को लेकर उनकी ओर से अथक प्रयास किए गए। जिसका परिणाम यह है कि 28 जून को त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती होने की पूरी संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.