धनौल्टी,
देवेन्द्र बेलवाल
जौनपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत स्यालसी के ग्राम दानगला मे आयोजित कृषक महोत्सव मे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने पर जोर दियाl किसानो को पीएम सम्मान निधि, फसल बीमा, पशु बीमा कृषि यंत्रीकरण अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी
ग्राम दान गला मे स्थित पशु चिकित्सा केंद्र के प्रांगण में श्रीमती सीता रावत- प्रमुख जौनपुर की अध्यक्षता में आयोजित कृषक महोत्सव मे प्रमुख जी ने कहा कि सरकार किसानो को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए खरीफ और रबी के मौसम मे कृषि महोत्सव कर रहीं हैं, पूर्व प्रधान स्यालसी, प्रधान गौरन और कृषकों द्वारा अपनी समस्या और सुझाव दिएl
कृषि विभाग के विकास खंड प्रभारी श्री अनिल मालिक जी, रथ प्रभारी श्री अभिषेक गुप्ता- अपर उद्यान अधिकारी, श्री दिनेश नेगी - ADO सहकारिता, डॉ नीलम एव श्री कुलदीप कुमार - पशुपालन विभाग, श्री पहल सिंह, स कृ अधि श्री अमेज कुमार स कृ अधि कृषि विभाग, देवेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, उद्यान विभाग से श्री भरत सिंह, कृषक अमित, सोहन आदि ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
Post a Comment