Halloween party ideas 2015


• श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने व्यापक यात्रा इंतजाम किये: अजेंद्र अजय।

                                                badrinath dhaam

kedarnath dhaam  17may,2023

repairing work in kedarnathdhaam




श्री बदरीनाथ / केदारनाथ  धाम :

 

 श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज मौसम सामान्य रहा ।  अपराह्न चार बजे तक नौ हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये है। आज तक श्री बदरीनाथ धाम पहुंचनेवाले तीर्थयात्रियों की संख्या ढाई लाख पार हो गयी है वहीं श्री केदारनाथ धाम में आज  शाम तक 12 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए। अभी तक तीन लाख बत्तीस हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके है।

कल शाम को बर्फवारी के बाद आज मौसम थमा रहा।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)  के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा निर्बाध रूप से चल रही है। बीकेटीसी द्वारा तीर्थयात्रियों को सुगम दर्शन सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम  किये गये है‌ं।

मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने केदारनाथ धाम से बताया कि धाम में मंदिर समिति तथा प्रशासन ने आपसी तालमेल से यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं‌ तीर्थयात्रियों को गरम पानी, बरसात से बचाव हेतु शैल्टर,  मेडिकल सुविधाएं, सर्दी से बचाव हेतु अलाव की भी व्यवस्थाएं की गयी है।

उल्लेखनीय है कि अन्य यात्रावर्षों की तुलना में इस वर्ष गौरीकुंड- केदारनाथ मार्ग के निकटवर्ती स्थानों सहित केदारनाथ धाम के आसपास बर्फ जमी हुई है। ग्लेशियरों को काट कर रास्ते बनाये गये है तथा लगातार  कुबैर ग्लैशियर तथा भैरव ग्लैशियर प्वाइंटों  की मरम्मत तथा बर्फ हटाने हेतु टीमे तैनात की गयी है।

श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर परिसरों में मंदिर समिति के कर्मचारी तीर्थयात्रियों की सेवा- सहायता हेतु जुटे हुए है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.