Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश दुनिया की सबसे बड़ी भगवान हनुमान जी की वॉल पेंटिंग आपको ऋषिकेश में देखने को मिलेगी जानकी सेतु जैसे ही आप गुजरेंगे तो वहां आपको नजर आएंगे विशालकाय हनुमान जी इन की पेंटिंग बनाने का श्रेय बीइंग भागीरथ नामक संस्था को जाता है.

यह संस्था दीवारों पर पेंटिंग बनाने में महारत हासिल प्राप्त कर चुकी है .


कुंभ मेले के दौरान भी फ्लाईओवर और अनेक संकरण के स्थानों पर जिन्होंने वॉल पेंटिंग द्वारा हरिद्वार शहर की सुंदरता को चार चांद लगाए थे.

World biggest wall painting of lord  Hanuman ji


 संस्था के अध्यक्ष शिखर पालीवाल स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर इस पेंटिंग को बनवा रहे हैं तो जब भी आप ऋषिकेश जाएं तो जानकी सेतु पर श्री हनुमान जी की विशालकाय प्रतीक प्रतीक नमन करना ना भूले.

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.