Halloween party ideas 2015

 

छिददरवाला :

उत्तम सिंह




 न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में ट्रैक्टर में गेहूं विक्रय घटतौली  का मामले में विक्रेताओं को ग्रामीणों ने पकड़ा।

   विगत दिनों से गेहूं विक्रय करने आ रहे हैं विक्रेताओं  की शिकायतें  ग्रामीणों की महिलाओं के द्वारा सामने आ रही थी। आज चोपडा फार्म गली नं 4 में गेहूं की हेराफेरी करने वाली 2 टैक्टर ट्राली को ग्रामीणों ने पकड लिया। ग्राम सभा में अबतक अधिकतर ग्रामीण गेहूं ले चुके हैं।

गेहूं बेचने वाले अपने कांटे के नीचे एक छोटी सी चिप लगाकर रखते हैं| उसका रिमोट अपने पास रखते हैं जिससे उसका वजन कम और ज्यादा बढ़ा जा सके।अधिकतर गेहूं विक्रय करने वाले लालढांग ,हरिद्वार बिजनौर आदि स्थानों से आते हैं, जो जनता को बेवकूफ बनाने पर लगे हुये है।

समाजसेवी विनोद चौहान ने कहा टैक्टर  ट्राली वाले भोली भाली जनता की आंखो में धूल झोंक रहे हैं| अपने मुनाफा के लिए, जनता विगत वर्षों से उनकी गिरफ्त में विलीन हो रही है। पिछले वर्ष भी ऐसा ही प्रकरण सामने आया था| इसकी सूचना पुलिस चौकी में को दी गयी है| पुलिस ने जांच में जुटी हुई है।

 ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  शान्ति प्रसाद थपलियाल ने बताया इसकी सूचना विविध माप विज्ञान विभाग   के वरिष्ठ इंस्पेक्टर जगदीश उनियाल  को सूचना दी गई है वह तत्काल मौके पर आकर इलेक्ट्रॉनिक तराजू व रिमोट को अपने कब्जे में ले लिया। गेहूं विक्रय करने की ऐसी धांधली पर ग्राम सभा की ओर से रोक लगायी जाएगी।

इस मौके पर शांति प्रसाद थपलियाल  राजेंद्र चौहान, विनोद चौहान, समाजसेवी अनिल रावत , वार्ड मेंबर लक्ष्मण राणा, रामस्वरूप भट्ट बिपिन रावत , विनोद डबराल आदि  मौजूद  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.