Halloween party ideas 2015

 पीएमओ उपसचिव मंगेश घिल्डियाल एवं पर्यटन विभाग के ओएसडी भाष्कर खुल्बे ने मास्टर प्लान कार्यो का निरीक्षण किया।


भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।

•श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष  किशोर पंवार ने अंगवस्त्र, प्रसाद,तुलसी माला भेंटकर स्वागत किया।


 श्री बदरीनाथ धाम 6 मई।पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी  भाष्कर खुल्बे एवं मा.प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव श मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मा.प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्याे का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान बद्रीनाथ की पूजा व दर्शन भी किए। 

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया भगवान बदरीविशाल का प्रसाद अंग वस्त्र तुलसी माला भेंट किया।


PMO additional secretary Mangesh and PRO Khulne


श्री खुल्बे ने बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्याे की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी जिस तेजी के साथ बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्य चल रहे है वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ में और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाईपास सडक, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र व बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण कार्याे का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्याे की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया।

 मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़  ने बताया कि इस अवसर पर  बीकेटीसी  उपाध्यक्ष किशोर पंवार जिलाधिकारी हिमांशु खुराना  एसडीएम कुमकुम जोशी, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर पीएल सोनी, अनिरुद्ध काला, ईओ सुनील पुरोहित, तहसीलदार रवि शाह सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.