भारत सरकार के द्वारा G20 समिट फोरम के तहत गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की पुष्पांजलि समारोह में दून विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में जनपद उत्तरकाशी से ग्राम पंजियाला हाल बाड़ाहाट निवासी
गजेंद्र बिष्ट के सुपुत्र होनहार युवा संयम बिष्ट ने "द पार्लियामेंट हाउस" में देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर अपने माता-पिता सहित उत्तरकाशी का नाम रोशन किया है।
इस शानदार उपलब्धि के लिए गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित अनेक लोगों ने संयम बिष्ट को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Post a Comment