Halloween party ideas 2015

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परीक्षा फल घोषित किया गया ।












जिसमें हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं में कुमारी सोनम कैतूरा ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय से कुमारी स्नेहिल पैन्यूली ने 94% अंक प्राप्त किए कला संकाय से कुमारी जसप्रीत कौर ने 89 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर 88 प्रतिशत अंक लेकर कुमारी तेजिंदर कौर चौथे एवं 83% के साथ खुश धीमान पांचवें स्थान पर रही इसके साथ ही कक्षा दसवीं मे छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्र सत्यम कुमार ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लिय

कार्तिक द्वारा 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर छात्र अंकित ने 90% अंक प्राप्त किए। 

89% अंक लेकर सिद्धांत सिंह बिष्ट ने चौथा एवं अमनदीप ने 85% मोहित कुमार ने 83% गीतिका ने 82% तथा परविंदर सिंह ने 81% अंक प्राप्त किए

विद्यालय में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्रों मैं अधिकतर छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष में विद्यालय सचिव श्रीमती सुनीता पाल, विद्यालय प्रबंधक श्री गोपाल सिंह पाल, प्रधानाचार्य श्रीमती दीपशिखा मियां एवं उप प्रधानाचार्य श्री आर एल थपलियाल द्वारा विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकों के अथक प्रयास को सराहा

इस अवसर पर श्री दौलत सिंह, मनीष विश्वकर्मा, नेहा शर्मा, अंश घिल्डियाल, रश्मि पटवाल, मनमोहन डोभाल, मोनिका पाल, सुनील रतूड़ी, कविता काला, रजनी एवं श्री योगेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.