हरिद्वार:
विदित हो कि मिगलानी भाई हाई कोर्ट में अधिवक्ता है। जिसमे पंकज मिगलानी अधिवक्ता प्राइवेट एम ललित मिगलानी अधिवक्ता सहायक शासकीय अधिवक्ता है। दोनों भाइयों ने आपने पने स्थान पर रहकर कई महत्वपूर्ण निर्णयों में कोर्ट की मदद की। जहा माँ गंगा, गलिशयर एम पेड़ पौधों नदियों को जीवित व्यक्ति का दर्जा देने जैसे उत्तराखंड हाईकोर्ट के महत्वपूर्ण निर्णय में दोनों भाइयों का योगदान रहा है,वही समाज मे कानून की जागरूकता में भी दोनों भाईयों ने अपना योगदान कई वर्षों से देते रहते है।
हाल ही में बाबा रामदेव से दोनों भाइयों की मुलाकात हुई जिसमें बाबा ने दोनों के कार्यो की सराहना की ओर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
Post a Comment