डोईवाला :
चोरियां बहुत सुनी होंगी आपने परन्तु भैंस कटड़ा चोरी उसके सफलतापूर्वक अनावरण की पूरी बात जानिए.
डोईवाला पुलिस द्वारा चोरी की भैस व कटरा के साथ चोरी की वाहन पिकअप नंबर UK07U-0445 के साथ चोर को किया गिरफ्तार , भैस , कटरा सहित चोरी के वाहन को किया बरामद घटना का सफल अनावरण
मालिक के साथ पशुदिनांक 25.04.2023 को वादिनी श्रीमती रमा देवी पत्नी श्री नरेश कुमार निवासी ग्राम बुल्लावाला थाना डोईवाला जिला देहरादून का प्रा0पत्र प्राप्त हुआ, कि दि0 24-25/ अप्रैल/ 2023 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा वादिनी की भैस व उसका कटडा घर के बाहर सडक किनारे बनी गौशाला से चोरी कर लिया है ।आवेदिका के प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-133/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर /पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखविर मामूर किये गये ।
एक पिकअप संख्या UK07U-0445 से चोरी की भैंस और कटड़ा को देहरादून लछीवाला रॉन्ग साइड से आ आते हुए, वाहन पिकअप नंबर UK07U-0445 पलट रखा था पलटे हुए वाहन में एक व्यक्ति फंसा हुआ था । वाहन में फंसा व्यक्ति चालक अभियुक्त जब्बार पुत्र फैयाज निवासी सिवालकी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो एक चोरी की भैंस व कटरा मय चोरी का पिकअप नं0 UK07U-0445 जोकि थाना पटेलनगर देहरादून चोरी हुआ है। मौके से बरामद किये गये।
, दो व्यक्ति इरशाद पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम धुमझेड़ा थाना चिलकाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सोनू नवाब पुत्र इरफान निवासी घाना खंडी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश मौके फरार हो गये. जिनकी तलाश की जा रही है। पकडे गये व्यक्ति व आज माननीय न्यायालय में पेश कर कारागार भेजा गया है।
*विवरण बरामदगी*
----------------------
01- 01 भैंस
02- 01 कटरा
03- पिकअप नंबर UK07U-0445
पर्यवेक्षण अधिकारी –श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून ।
*पुलिस टीम*
---------------
1-राजेश साह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून
2-व0उ0नि0 राकेश शाह
3- अ0उ0नि0 मुकेश रावत
3-हे0का0 215 देवेन्द्र नेगी
4-कानि0 109 रवीन्द्र टम्टा
5--का0 1566 हंसराज
6-कानि0 903 नीरज,
7कांनि0 383 विनीत
Post a Comment