Halloween party ideas 2015


• यात्रा ट्रांजिट कैंप निर्माण कार्यों को 10 अप्रैल तक  पूरा करने के निर्देश दिये।




• अपर आयुक्त/ विशेष कार्याधिकारी यात्रा प्रशासन संगठन, उपजिलाधिकारी, आयुक्त नगर निगम तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी  मौजूद रहे।


ऋषिकेश: 1 अप्रैल। गढ़वाल आयुक्त तथा अध्यक्ष  चारधाम यात्रा प्रशासन  संगठन श्री  सुशील कुमार   ने आज  आईएसबीटी ऋषिकेश के निकट नवनिर्मित  चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निरीक्षण किया। तथा 10 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किये जाने हेतु निर्देश दिये । उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू है। देश विदेश से चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों हेतु ऋषिकेश में  आईएसबीटी के निकट चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आयुक्त ने कहा कि तीर्थयात्रियों को ट्रांजिट केंप में अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।  चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप में चल रहे कार्य पहुंच मार्ग, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, कार्यालय, सूचना केंद्र, यात्री सहायता केन्द्र, वेटिंग रूम, वाटर फिल्टर लगवाने, चिकित्सा कक्ष, , विद्युत, पेयजल, क्यू मेनेजमेंट, यात्री शैल्टर, केंटीन,  तथा संबंधित निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। चंद्रभागा पुल - ट्रांजिट केंप बाईपास निर्माण को भी अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माणकर्ता संस्था बिडकुल को निर्देश दिया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर ट्रांजिट केंप के कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करें।

 निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त गढ़वाल नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल सहित बिडकुल महाप्रबंधक  आरपी उनियाल, बिडकुल पीएम एसके जैन,उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, नगरनिगम आयुक्त राहुल गोयल, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, रमेश  रावत, एआरटीओ मोहित कोठारी, एआरटीओ अरविंद पांडेय, अभियंता विपिन कर्णवाल,यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक अरविंद कुमार श्रीवास्तव,  एसएचओ  केआर पांडेय,इथिक्स  के प्रेमानंद, बिडकुल के जसवीर सिंह,  किशन वर्मा,शिवेंद्र तोपवाल, सहित  पुलिस-प्रशासन, पर्यटन, परिवहन   विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ट्रांजिट केंप के निरीक्षण के पश्चात गढ़वाल आयुक्त  ने यात्रा प्रशासन संगठन कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

अपर आयुक्त गढ़वाल /  विशेष कार्याधिकारी यात्रा प्रशासन संगठन नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल ने बताया कि चारधाम यात्रा व्यवस्था  को सुदृढ़ करने हेतु  तैयारियां की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे है तथा 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम तथा 27 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.