Halloween party ideas 2015

 देहरादून :

 


 सहायक निदेशक रोजगार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर देहरादून (NCSC for DA-Dehradun ) दिव्यांग जनों के प्रशिक्षण व् रोजगार हेतु भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के रोजगार महानिदेशालय द्वारा 2018 में स्थापित एक ख्याति प्राप्त संस्थान है यह केन्द्र उत्तराखंड के सभी दिव्यांग जनों को रोजगार पंजीकरण, स्वरोजगार, कौशल विकास व व्यवसायिक मार्गदर्शन की सेवाए प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी बनता है। केन्द्र द्वारा दो ट्रेडो/ व्यवसायों 1. Consumer Electronics 2- Computer operation and IT Enabled Services  दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स संचालित किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान रु 2500/महीना का वजीफा भी DBT के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इस केन्द्र की सेवाएं 15 से 50 आयु तथा 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले सभी दिव्यांगों हेतु उपलब्ध है। इस केन्द्र में प्रवेश हेतु कोई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है, सेवायें /प्रशिक्षण मूल्याकन उपरांत सेवार्थी की सक्षमता व अभिरुचि पर निर्भर करती है केन्द्र द्वारा निजी क्षेत्र में सेवायोजन हेतु समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। केन्द्र द्वारा गैर सरकारी/ सरकारी संस्थानों के सहयोग से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पुनर्वास शिविरों का आयोजन करता रहता है।
इच्छुक दिव्यांगजन अपने आधार लिंक बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, दिव्यांगता सर्टिफिकेट, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व जाती प्रमाण पत्र के ओरिजनल व एक सेट फोटो कापी के साथ नेशनल कैरियर सर्विस सेन्टर देहरादून, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय 04 कान्वेंट रोड देहरादून में आकर उपलब्ध सेवाओं के लाभ उठा सकते है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.