डोईवाला:
उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर शासन प्रशासन सजग है साथ ही समान नागरिक संहिता कानून पर कार्य हो रहा है। तब भी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के क्षेत्र डोईवाला से जबरन 5 लोगों के धर्मांतरण की खबर चौंकाने वाली है।
डोईवाला में बीते 2 सालों से आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ ऊंचा हो चला है। 13 अप्रैल,2023 को
थाना डोईवाला पर वादी संतोष राजपूत पुत्र श्री हरिराम वर्मा निवासी सिमलास ग्रांट झडौंद थाना डोईवाला देहरादून का शिकायती प्रा0पत्र उच्चाधिकारीगणो के माध्यम से प्राप्त हुआ ।
वादी द्वारा अपने प्रा0पत्र मे अंकित किया गया कि नईम कबाड़ी पुत्र सबीर निवासी केशवपुरी बस्ती इंदिरा पुर कॉलोनी थाना डोईवाला देहरादून द्वारा स्वंय के धर्म से भिन्न एक दूसरे धर्म की महिला को बहला-फुसलाकर बिना किसी वैध अनुमति के दिनांक 06/05/2022 को केशवपुरी बस्ती में निकाह कर उक्त महिला के चार नाबालिक पुत्रों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है।
उक्त प्रकरण मे जिलाधिकारी महोदय देहरादून द्वारा जाँच करायी गयी तथा जांच उपरान्त अपराध के अनुरूप सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय देहरादून के निर्देशानुसार एवं प्रा0पत्र मे अंकित तथ्यो के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 111/23 धारा 3/5/6 उत्तराखण्ड धर्म स्वंन्तत्रता अधिनियम 2018 बनाम नईम कबाडी पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना प्रचलित है।
Post a Comment