Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत परवादून कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछे पुलवामा घटना से संबंधित ज्वलंत प्रश्न ।



परवादून कांग्रेस द्वारा आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री से पुलवामा घटना से सम्बंधित सवाल पूछे गए । परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर दिन प्रदेश व देश से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जा रहा है । इसी कड़ी में आज जिस पुलवामा की घटना का जवाब आज तक नही मिला उसके विषय मे पोस्टकार्ड लिखकर सवाल पूछे गए ।
चिट्ठी में पूछा गया कि 14 फ़रवरी 2019 को, पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों के साथ -साथ देश जानना चाहता है कि - 

1. CRPF को सड़क मार्ग से जाने को मजबूर क्यों किया गया तथा उन्हें हवाई जहाज / एयरक्राफ्ट नहीं देने के लिए कौन जिम्मेदार था? 
2. 300 किलो RDX से भरी कार इस संवेदनशील क्षेत्र में कैसे पहुंची?
3. राज्यपाल को चुप रहने के निर्देश क्यों दिए गये ?
4. चार साल बाद भी इस हमले से सम्बंधित जानकारी देश के सामने क्यों नहीं आई?
 
ये कुछ ज्वलंत प्रश्न हैं जिनकी जिम्मेदारी तो तय करनी ही होगी ।
पोस्टकार्ड भेजने वालो में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,सभासद गौरव मल्होत्रा,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा, शिक्षाविद जितेंद्र कुमार,रमेश बिष्ट,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, तेजपाल मोंटी सैनी,शुभम काम्बोज अदि मौजूद थे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.