न्याय फाउंडेशन के तत्वाधान में आज आर्य समाज मंदिर आर्य नगर पर बच्चों को निशुल्क मार्शल आर्ट वर्कशॉप लगाई गई जिसमें मार्शल आर्ट एक्सपर्ट संजीव कुमार चौहान ने बच्चों को सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स के गुर सिखाए.
फाउंडेशन की ध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि न्याय फाउंडेशन के तहत महिलाओं को निशुल्क स्किल डिवेलपमेंट के तहत ब्यूटीशियन और सिलाई सिखाई जाएंगी जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके साहित्यकार राधिका नागरथ जी भी उपस्थित रही और सरिता चौधरी जी भी शामिल हूई अनिता शर्मा बच्चो को निशुलक शिक्षा देती है
ट्रेनिंग लेने में निशा, रीना, अनीता धारियां , सोनिया , सुनीता ,प्रीति, रीना एवं सरिता अपना नाम फाउंडेशन में दर्ज कराया इनकी मदद से जिले की वह महिलाएं जो कुछ हुनर के साथ अपना काम स्वयं करना चाहती हैं उन सभी को न्याय फाउंडेशन के तत्वाधान में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी
Post a Comment