Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:


ED Sugar Mill Doiwala

https://www.satyawani.com/2023/04/Parwadoon-congress-blamed-to-municiple-societies-Rishikesh-for-bad-condition-of-cowshed.html

 

समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से प्राप्त भानियावाला (साँकरी) में श्री कृष्णाधाम गौशाला में लगभग 700 गौवंशों को पशुचारा न मिलने की जानकारी का संज्ञान लेते हुए श्री डी०पी०सिंह (पी०सी०एस०), अधिशासी निदेशक, डोईवाला शुगर कम्पनी लि0, डोईवाला (देहरादून) ने एक ट्रैक्टर-ट्राली हरा अगोला भरवाकर उक्त गौशाला में भिजवाया। 

श्री डी०पी०सिंह, अधिशासी निदेशक ने बताया कि वे अपने 01 सप्ताह के वेतन से गौवंशों के लिए भूसे की व्यवस्था करवायेंगे तथा आगे भी पशुओं के लिए हरा अगोला भिजवाया जायेगा।

 इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार शर्मा, अमरजीत सिंह, सुषमा आर्य, अक्षय सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, अजीत सिंह, नरेन्द्र सोलंकी, विजय शर्मा, हरजिन्दर सिंह, अकरम खान, अशोक कुमार, काशी, मोहम्मद अहमद, जितेन्द्र उनियाल अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.