Halloween party ideas 2015


उत्तराखंड क्रांति दल के महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल ने लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में सरकार का पुतला फूंका।

उत्तराखंड क्रांति दल की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना ने बताया कि सरकार लगातार महिलाओं की रसोई में डाका डाल रही है।

 जिस प्रकार होली के त्यौहार से पहले सरकार ने बेतहाशा गैस के दाम बढ़ा दिए  कमर्शियल सिलेंडर ₹350 घरेलू सिलेंडर में ₹50 की बढ़ोतरी करना सरासर रसोई पर डाका है। सरकार को दाम कम करने चाहिए।

बढ़ती महगाई के विरोध को जताते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के दर्जनों कार्यकर्ता होटल द्रोण चौक पर एकत्रित होकर  सरकार का पुतला फूंका।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रकोष्ठ  की अध्यक्षा सुलोचना ईष्टवाल ,रमा चौहान, राजेश्वरी रावत, भागेश्वरी भट्ट,रेखा शर्मा,किरन रावत,राजेश्वरी रावत,अंजू रावत,सरोज रावत,मीना थपलियाल,अंजू नेगी,सुमन भंडारी,सरस्वती देवी,सुनीता पवार,शालू सिंह,विजेता शर्मा,सीमा जोशी,पूनम रमोला,मंजू रावत,अनीता देवी,सोनी देवी सहित कल के कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल, लतापत हुसैन, केजरी मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल, अनुपम खत्री, राजेंद्र पन्त, संजय कुमार, गोविंद अधिकारी, राजेंद्र गुसाईं, शांति प्रसाद भट्ट,सोमेश बुडाकोटि, राजेंद्र बिष्ट, निश्चिंत मनराल, प्रमोद कुमार डोभाल, अशोक नेगी, के एल शाह, विजेंद्र रावत, आदि  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.