उत्तराखंड शासन द्वारा जारी अनुभाग-1 संख्या - 442 / XXXI (1)/2023- विविध-185/2015 के माध्यम से
अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्ति की ओर है। इस वित्तीय वर्ष में बजट सम्बन्धी तथा अन्य अत्यावश्यक कार्य को प्राथमिकता की दृष्टिगत सम्पादित किया जाना है। अतः उक्त के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सचिवालय को अन्य कार्य दिवसों की भांति दिनांक 25-03-2023 (शनिवार) को भी अपने निर्धारित समयानुसार खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें