Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी :

देवेंद्र बेलवाल



ग्राम पंचायत धनौल्टी में खुले टैंक से पानी पीने को    ग्रामीण मजबूर है।

जल संस्थान कई बार ग्रामीणों ने मौखिक तथा लिखित में सूचित किया है मगर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 पिछले 6 सालों से ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है जबकि हर घर में जल नल की योजना आई है।


फिर भी धनोल्टी के आलू फार्म ,लार्मी धार ,बटला धार के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है।


 प्रधान नीरज बेलवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजपाल बेलवाल ग्रामीण इको पार्क समिति  सचिव मनोज उनियाल कुलदीप नेगी  सरवीन रमोला सुरेश कुमार प्रीतम दास महावीर रमोला गंभीर सतपाल देवेंद्र बेलवाल आदि ग्रामीणों ने  जल स्थान‌ विभाग  टिहरी द्वारा बार-बार अनदेखी की जा रही है।


 प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल प्रधान खनेरी  संगीता बेलवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत तपेंद्र बेलवाल जिला पंचायत सदस्य  सनवीर बेलवाल युवा मंगल दल अध्यक्ष ओवन गुसाई इको सचिव मनोज उनियाल विभाग से भारी नाराजगी जताई। इस खुले के गंदे पानी से ग्रामीण कई बार बीमार हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.