Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला :

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री सागर मनवाल जो  नगर पालिका के पूर्व सभासद ,प्राचार्य डॉ डी.सी.नैनवाल राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजली वर्मा एवं डॉ नूर हसन, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ  एस. के. कुडियाल आदि उपस्थित रहे। 

श्री सागर मनवाल द्वारा स्वयं सेवी को स्वच्छता एवं प्रकृति संरक्षण का महत्व बताया गया तथा प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को स्वयं सेवी के कर्तव्यों के बारे में बताया, महाविद्यालय का विकास एवं सुचारू रूप से संचालन आदि पर भी उद्बोधन  किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजली वर्मा द्वारा किया गया  ।






तत्पश्चात डॉक्टर अंजली वर्मा के सौजन्य से उनके स्व.-पिता स्वर्गीय श्री राज बलदेव तथा राज नरूला जी की स्मृति में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया।  जिसमें कैंप कमांडर का अवार्ड आयुषी डबराल को मिला तथा ऑल ऑलराउंडर का अवार्ड आयुष उनियाल  को मिला। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र/छात्रा अनुज/गुरप्रीत कौर सैनी रहे। सर्वश्रेष्ठ टीम लीडर का अवार्ड सिद्धांत बहुगुणा , योगाचार्य सचिन डंगवाल, योग शिक्षार्थी अवार्ड विवेक लोधी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा का अवार्ड दिव्यांशु /अंजलि, सर्वश्रेष्ठ कुक का अवार्ड आयुष उनियाल। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्यांशु , द्वितीय स्थान आयुष उनियाल, तृतीय स्थान पर शिवानी बिष्ट रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम भूमि पुंडीर, द्वितीय आशुतोष ,तृतीय स्थान पर विवेक लोधी रहे।  मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति बहुगुणा, द्वितीय स्वाति ,तृतीय रिया रही। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्वेता, द्वितीय स्वाति, तृतीय स्थान पर संजना रही।

सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय का सौंदर्यीकरण भी किया गया । अन्य समाज कल्याण के मुद्दों पर विचार करके केशव बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवी द्वारा केशवपुरी बस्ती में 100 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया था उसका आकलन का रिपोर्ट तैयार की गई और डॉक्टर अंजली वर्मा तथा डॉ नूर हसन द्वारा प्रस्तुत की गई तथा माननीय  एस.डी.एम डोईवाला को सौंपी गई । बौद्धिक सत्रों  में डॉक्टर अफरोज इकबाल द्वारा भविष्य निर्माण के विषय पर बच्चों का ज्ञान वर्धन किया गया।  श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉक्टर एस. के.कुड़ियाल द्वारा भी सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया  गया तथा माननीय एसएचओ डोईवाला द्वारा साइबरसिक्योरिटी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। सांस्कृतिक संध्या नियमित रूप से संचालित की गई तथा सभी स्वयंसेवी द्वारा उस में प्रतिभाग किया गया। सभी स्वयंसेवकों ने उस में प्रतिभाग किया, और रात्रि में कैंप फायर का आयोजन भी हुआ। माननीय प्राचार्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा भी सहयोग किया गया तथा बिडकुल से इंजीनियर अमित जी, राममूर्ति ताई, नरेंद्र नेगी, रविंद्र बेलवाल आदि उपस्थित रहे ।

नगर पालिका से अंकित कैंतूरा द्वारा भी सहयोग किया गया वह पुलिस प्रशासन द्वारा भी शिविर में सहयोग किया गया। ऐच्छिक स्वयंसेवी पवन तिवारी, सोनाली काला,गुंजन, गौरव डांडरियाल , काजल द्वारा भी कैंप में सहयोग दिया गया ।

इसी तरह से ही राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सफलतापूर्वक रूप से संपन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.