Halloween party ideas 2015

नैनीताल  :

केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री नैनीताल सांसद  ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा.

 श्रीमान केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री नैनीताल सांसद जी ने हेमंत गोनिया के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें मुख्यमंत्री पुरस्कार देने की संस्तुति भी मुख्यमंत्री से की गई ।

HEMANT GONIA SOCIAL WORKER UTTARAKHAND


 तथा मुख्यमंत्री को पत्र में समस्त समाज सेवा के प्रमाण पत्र व चलचित्र संस्तुति रजिस्ट्री डाक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को भेजा गया   तथा पत्र में लिखा गया  श्री हेमन्त गौनिया  को समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखण्ड में हर कोई जानता है। 

इन्ह उत्तराखण्ड (हल्द्वानी) में लॉकडाउन के दौरान दो साल तक अपने संसाधनों से अप टीम के साथ मिलकर हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल जिले में निशुल्क सैनिटाइज अभियान चलाया जिसमें इनकी टीम द्वारा पुलिस के सभी थाने-चौकियों, गली-मोहल्ले, गांवा में निशुल्क सैनिटाइज किया एवं सरकारी दफ्तरों, सरकारी विद्यालयों को भी सैनिटाइज करवाया गया। 

हल्द्वानी क्षेत्र में डेंगू मलेरिया का फॉगिंग छिड़काव और लोगों में जागरूकता लाने का कार्य भी इनके द्वारा किया गया है। इनके द्वारा गरीब, बेसहारों की सहायता तथा विधवा पेंशन विकलांग, पेंशन, वृद्धा पेंशन लगाये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किया जाता है।

 दिव्यांगों को हीलचेयर, बैसाखी व कृत्रिम अंग भी निशुल्क इनकी संस्था द्वारा दिये जाते हैं तथा उनके इलाज, दवाई, कपडे भोजन व खून आदि के व्यवस्था भी इनके द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। हेमन्त जी आरटीआई के माध्यम से अनकों प्रकरणों पर कार्यवाही करा चुके हैं। श्री गौनिया स्वयं 50 प्रतिशत विकलांग है। परन्तु इसके उपरान्त भी इनके द्वारा समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ क भाग


अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि श्री हेमन्त गौनिया समाज सेवी द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री सम्मान पुरस्कार से पुरस्कृत करने की संस्तुति की जाती है।        तथा इससे पूर्व हल्द्वानी मेयर नगर निगम हल्द्वानी0श्रीमान जोगिंदर सिंह रौतेला हल्द्वानी विधायक श्रीमान सुमित हिरदेश जी श्रीमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला  तोलिया जी हल्द्वानी मटर गली व्यापार मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह  दल्ली जी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर के लिए संस्तुति कर हेमंत गोनिया के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुके हैं

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.