ऋषिकेश :
श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में भारतीय युवा मोर्चा श्यामपुर मण्डल के द्वारा एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया।
ग्रामसभा खदरी खड़क माफ के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में रविवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रमन रागड ,जयम शर्मा व अमन कुकरेती के द्वारा किया।
एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 16 मुकाबले खेले गए |जिसमें रुड़की, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार ,नरेंद्र नगर, कुनाउ, देहरादून की टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कुलियाल क्लब व बागेश्वर क्लब के बीच में हुआ जिसमें कुलियाल क्लब ने बागेश क्लब 25-19 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को 5100 व ट्रॉफी दी उपविजेता टीम को 2100 ट्रॉफी दी। मैच रेफरी मनन घड़ियाल व कॉमेंट्री पर अमित रणकोटी रहे।
आयोजक आशीष राणा कोटी ने कहा वर्तमान की पीढ़ी के युवा नशे के अधीन ह रहे हैं ,युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए, खेल को अपने जीवन में उतारने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन समय-समय पर कराते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रमन रागढ़, आशीष राणाकोटी, कुलदीप रावत, अंकित नेगी, अभिषेक छेत्री, प्रिंस, कुणाल ,अखिल चौहान, कार्तिक, शुभम थपलियाल मौजूद रहे |
Post a Comment