डोईवाला:
पुलिस द्वारा बन्द घरो मे चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी गयी लाखो की सम्पति बरामद कर गिरफ्तार किया
01- थाना डोईवाला पर दिनाक 15.03.2023 को श्रीमती मीना गुसाई पत्नी जीतेन्द्र सिहं गुसाई निवासी वार्ड न0 10 नियर सपेर बस्ती नुन्नावाला भानियावाला थाना डोईवाला देहरादून ने प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 15.03.23 को हम सभी परिवारजन अपनी भतीजी की नौकरी के सम्बंध मे सुबह 10 बजे के लगभग विकासनगर देहरादून गये तथा शाम को 03 बजे विकासनगर से वापस आये तो देखा हमारे घर का ताला टुटा हुआ था एवं अज्ञात चोरो द्वारा घर से कीमती ज्वैलरी के चोरी कर ली है। दाखिल प्रा0पत्र के अनुरूप थाना हाजा मु0अ0सं0 86/2023 धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
02- थाना डोईवाला पर दिनाक 15.03.2023 को श्री तेजिन्दर सिहं पुत्र गुरूमेल सिहं निवासी जीवनवाला लालतप्पड कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 15.03.23 को प्रात: 11 बजे अपने परिवार के साथ शादी मे डोईवाला गया था तथा समय करीब 01.30 बजे जब अपने घर वापस आये तो कमरो का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर से कुछ नकदी व ज्वैलरी चोरी हो गयी है। दाखिला प्रार्थना पत्र के अनुरूप थाना हाजा पर मु0अ0सं0 87/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के* दिशा-निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा व0उ0नि0 के नेतृत्व मे थाना डोईवाला पर उपयुक्त कर्मीयो का चयन कर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो जम्मू का निवासी है, इस प्रकार की घटना को अंजाम देता है। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज मे प्रकाश मे आयी TVS APACHE मो0सा0 के आधार पर जम्मू जाकर उक्त सन्दर्भ मे जानकारी संकलित की गयी तो जानकारी हुई कि उक्त सन्देहप्रद व्यक्ति जम्मू से पुनः उत्तराखण्ड गया है। उक्त व्यक्ति की लोकेशन व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर गठित टीम भी जम्मू से तुरन्त वापस होकर देहरादून उत्तराखण्ड पहुँची। गठित टीम के अथक प्रयास व कडी मेहनत के फलस्वरूप दिनांक 21.03.2023 को रानीपोखरी क्षेत्र से ऋषिकेश रोड से नरेन्द्रनगर जाने वाले मार्ग पर पुल से पहले अभियुक्त से चोरी गये माल को बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का अपेक्षानुरूप सफल अनावरण किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर उक्त अभियोगो मे सम्बन्धित विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।
*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*
-------------------------------------
अभि0 बरकत उपरोक्त से बरामदा सोने चांदी ज्वैलरी नगदी आदि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम गैरा कटुवा का रहने वाला हूं । मैं अपने दोस्तों शहनवाज पुत्र स्व मो0 सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर व जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पो0 बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू के साथ मिलकर दिन में बन्द घरों के ताले तोडकर चोरी करते हैं । शहनवाज पहले भी हिमालचल प्रदेश व बनी थाना जम्मू कश्मीर से कई बार जेल जा चुका है तथा इसका सम्पर्क कई सुनारों से हैं । अक्सर चोरी करने के बाद ज्यादा कीमती माल शहनवाज अपने पास रख लेता है व बेचने के बाद पैसा हम लोग आपस में बांट लेते हैं । शहनवाज द्वारा ही हमें बताया था कि उत्तराखण्ड में चोरी करते हैं व वहां से चोरी करने के बाद वापस कठुवा आ जायेंगे । दूर होने के कारण हम लोगों को कोई पकड नहीं पायेगा । हम तीनों ने मिलकर वर्ष के शुरु में पहाड में हिण्डोलाखाल जगह में एक मन्दिर से चोरी की गयी थी । जिसमें से कुछ सामान जो मेरे हिस्से में आया था उसे पुलिस ने बरामद किया है इसके बाद हम तीनों ने मिलकर जगह जगह घूमकर रैकी की और मौका पाकर होली के अगले दिन दिनांक 09.03.2023 को मो0सा0 पर आकर बद्रीनाथ हाईवे के किनारे आकर देवप्रयाग में एक गांव में बन्द घर में दिन में करीब 11.30, 12.00 बजे के करीब चोरी की थी जिसमें काफी सामान मिला था जिसमें से मेरे हिस्से में सोने की नथ, कान के झूमके, नाक की फुल्ली व 10000/- रुपये मिले कुछ ज्वैलरी ओर मिली थी जिसे मैने बेचकर पैसे खर्च कर दिये इसके बाद हम तीनों मिलकर बागवान गांव की ओर गये वहां भी बन्द मकान तोडकर वहां भी सोने चांदी की ज्वैलरी चोरी की । मेरे हिस्से में जो सामान आया था वह पुलिस ने बरामद कर लिया है बाकी सामान शहनवाज व जाहिद के पास है । इसके अलावा कीर्तिनगर में मलेथा गांव में एक पूर्व से चिन्हित बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी की गयी थी वहां से भी काफी ज्वैलरी बरामद हुयी । साहब यह तीनों चोरी हमने एक ही दिन में शहनवाज के कहने पर की थी इसके बाद हमें पैसों की ओर जरुरत पडी तब हम तीनों ने मिलकर दिनांक 15.03.2023 को भानियावाला क्षेत्र में एक बन्द मकान का ताला तोडा जहां से मेरे हिस्से में एक कंगन सोने का, एक मंगलसूत्र सोने का, एक जोडी कान की बाली, एक अंगूठी सोने की, एक अंगूठी हीरे की बरामद की । बाकी माल शहनवाज व जाहिद के पास है । इसके बाद हम तीनों इसी दिन समय करीब 1.00 से 01.30 बजे के आस-पास लालतप्पड जीवनवाला में एक बन्द घर का ताला तोडा जहां से हमें काफी सोने चांदी की ज्वैलरी मिली थी । मेरे हिस्से में एक सोने की चैन मय पैंडल, दो सोने के कंगन, एक सोने की अंगूठी, दो कान के टॉप्स सोने के, एक हाथ की HMT घडी मेरे हिस्से में आयी थी जो मेरे पास से पुलिस ने बरामद की है इसके अलावा जो पैसे मुझे वहां से मिले थे उससे मैने पेट्रोल डाला व खाने-पीने में खर्च कर दिये । बाकी ज्वैलरी शहनवाज व जाहिद के पास है । ज्यादा ज्वैलरी शहनवाज ही अपने पास रखता था जो अभी भागा है । आज भी हम लोग चोरी की गयी ज्वैलरी व कुछ अन्य जगह भी चोरी करने के इरादे से आ रहे थे । आप लोगों को चैकिंग करता देखकर शहनवाज गाडी से कूदकर भाग गया । अपचे मो0सा0 जो हम चलाकर ला रहे थे इसी का प्रयोग हम चोरी करने के लिये करते हैं तथा बरामद आलानकब से ही हम ताले तोडते थे ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
-----------------------------------
अभियुक्त बरकत पुत्र जुमा बट्ट निवासी ग्राम गेरा पोस्ट व थाना बनी जिला कठूवा जम्मू उम्र 32 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
------------------------------------
I- मु0अ0स0-86/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
II - मु0अ0स0-87/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
III -मु0अ0स0-10/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी कीर्तिनगर टिहरी गढवाल
IV -मु0अ0स0-11/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी कीर्तिनगर टिहरी गढवाल
V -मु0अ0स0-05/23 धारा-380/411 भादवि चालानी देवप्रयाग टिहरी गढवाल
VI -मु0अ0स0-01/23 धारा-380/411 भादवि चालानी नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल
*विवरण बरामदगी*
----------------------
*I-मु0अ0स0-87/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला से सम्बन्धित बरामद माल*
01.सोने की चैन- 01 अदद
02-सोने के कंगन – 2 अदद
03-सोने की अंगूठी- 01 अदद
04-सोने के टॉप्स – 1 जोडी
05-हाथ की घडी HMT पीली घातु – 01 अदद
*II -मु0अ0स0-86/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला से सम्बन्धित बरामद माल*
01- सोने का मंगलसूत्र मय पैडल – 1अदद
02-कंगन सोना – 1 अदद
03- सोने की बाली- 1 अदद
04-सोने की अंगूठी – 1 अदद
05-अंगूठी हीरा – 1 अदद
*III -मु0अ0स0-10/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी कीर्तिनगर टिहरी गढवाल से सम्बन्धित बरामद माल*
01-सोने का हार- 1 अदद
02-सोने की नथ -1 अदद
03-सोने का माँग टीका- 2 अदद
04-सोने की अंगूठी - 1 अदद
05-टॉप्स – 1 जोडी
06- मंगलसूत्र– 1अदद मय 7 काठी
07-सोने की चैन - 1 अदद
08-सोने की चैन - 1 अदद मय लोकेट
09-पायल चांदी- 2 जोडी
10-चांदी की कटोरी -1 अदद
11-चांदी का गिलास – 1 अदद
12-चांदी का सिक्का- 1 अदद
13-बिछवा चांदी – 4 जोडी
14-नगद- 20,000/-रू0
*IV -मु0अ0स0-11/23 धारा-380/454/411 भादवि चालानी कीर्तिनगर टिहरी गढवाल से सम्बन्धित बरामद माल*
01-सोने का हार- 1 अदद
02-सोने की अंगूठी(पुरूष) -1 अदद
03-सोने की अंगूठी(महिला)- 1 अदद
04-पायल चांदी- 2 जोडी
05-नाक की फुल्ली- 2 अदद
06-नगद- 15,000/-रू0
*V -मु0अ0स0-05/23 धारा-380/411 भादवि चालानी देवप्रयाग टिहरी गढवाल से सम्बन्धित बरामद माल*
01-सोने की नथ – 1 अदद
02-सोने के झुमकी – 1 जोडी
03-सोने की नाक की फुल्ली – 1 अदद
04-नगद- 10,000/- रू0
*VI -मु0अ0स0-01/23 धारा-380/411 भादवि चालानी नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल से सम्बन्धित बरामद माल*
01-चांदी का छत्तर- 1 अदद
02-सोने की नथ – 1 अदद
03-सोने की झुमकी – 1 जोडी
04-बीपी मशीन – 1 अदद
*उपरोक्त सभी मुकदमो के प्रयुक्त*
01-मो0 सा0 हरे काले रगं की JK08D-2446 अपाचे
02-आलानकब लोहा
*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला,देहरादून*
-----------------------------------------
1-प्रभारी निरीक्षक राजेश साह
2-व0उ0नि0 राकेश शाह
3-उ0नि0 उत्तम रमोला
4-उ0नि0 नवीन डंगवाल,
5-उ0नि0 सुमित चौधरी
6-हे0का0 देवेन्द्र नेगी
7-हे0का0 शहबान अली
8-कानि0 हँसराज
9-कानि0 रविन्द्र टम्टा
10-कानि0 नापु0 सुनीत चौधरी
11-कानि0 सचिन राणा
12-हे0का0 सुधीर सैनी
13-हे0का0 शशिकान्त
*पुलिस टीम SOG देहात देहरादून*
------------------------------------
1-उ0नि0 दीपक धारीवाल- प्रभारी SOG देहात
2-कानि0 सोनी कुमार
3-कानि0 नवनीत सिंह
4-कानि0 मनोज कुमार
Post a Comment