धनौल्टी ;
पर्यटन नगरी धनौल्टी , आलू फार्म मे मुख्यमंत्री ने हेलीपैड सेवा शुरू करने को कहा था ।
मगर हेलीपैड सेवा जो कि मुख्यमंत्री के मुख्य घोषणा के बाद अभी तक तैयार नही हो पाई है। मगर ऐसा लगता है कि इस समय ये हवाई हवाई साबित हो रही है ।अभी तक हेलिपैड का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है ,यह कहना है ग्रामीणों का।
ग्रामीणों तथा होटल व्यवसाय में भारी आक्रोश है क्योंकि पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है तो कि देश विदेशी के लाखों पर्यटक यहां पहुंचेंगे।
उनका कहना है कि शायद हेलिपैड का कार्य और घोषणा है ठंडे बस्ते में पड़ गया है या तो टिहरी डीएम भूल गए हैं । सबको इंतजार है कब हेल्पेड तैयार होगा ?
Post a Comment