डोईवाला:
आज दिनांक को नगर पालिका परिषद डोईवाला में पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने 5.08 करोड़ लागत के 109 निर्माण कार्यों का शुभारंभ ठेकेदारों को कार्यादेश देते हुए किया गया।
अधिशासी अधिकारी श्री उत्तम सिंह नेगी, ने सभी उपस्थित ठेकेदारों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के संबंध में निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में सभासद श्री राजेश भट्ट, श्री गौरव मल्होत्रा, श्री ईश्वर सिंह रोथान, सभासद प्रतिनिधि श्री भारत भूषण ने अध्यक्ष का धन्यवाद प्रकट करते हुए पालिका की जनता को बधाई दी गई।
कार्यक्रम में श्री सागर मनवाल, अवर अभियंता श्री अखिलेश खंडूरी, सहायक लेखाकार श्री सतीश चमोली, वर्क एजेंट श्री सौरभ जोशी, ठेकेदार श्री चंद्रमोहन कोठियाल, श्री चंडीप्रसाद थपलियाल, श्री लच्छीराम, श्री अनीस, आदि उपस्थित थे।
Post a Comment