ऋषिकेश :
उत्तराखंड मे ग्रामीण क्षेत्रो मे आज भी लोगो को स्वास्थ्य सेवाओ से महरूम होना पड रहा है | हम बात कर देहरादून राजधानी के 35 किमी दूर ऋषिकेश विधानसभा के छिददरवाला क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आज शोपीस बन कर रह गया है |
जहां छिददरवाला क्षेत्र का सात ग्राम पंचायत छिददरवाला, चकजोगीवाला, जोगीवाला माफी,साहबनगर, खैरी खुर्द ,खैरी कला,गढी मचयक के ग्रामीणो के खोला गया अस्पताल मे दो साल से प्रसव सेवा बन्द पड रही है |जहां सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को झेलनी पड रही है |
वहीं बुर्जुगों को भी परेशानी का समाना करना पड रहा है | जहां भारी भरकम स्टाफ की तैनाती तो कर दी है | लेकिन ग्रामीणो को मिलने सुविधा शून्य है |
जहां अस्पताल मे ईलाज के आने वाले ग्रामीणो के साथ तैनात कर्मचारियों का व्यवहार भी सही नहीं रहता है | जहां क्षेत्र का अस्पताल अब शोपीस बन कर रहा गया है | जहां ग्रामीणो कहना है की ऐसा अस्पताल खोल कर क्या फायदा है |
जब साधारण सी बीमारी का ईलाज ना हो पाये | जहां अब ग्रामीणो को ईलाज के लिये ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र की ओर रूख करना पड रहा है |जहां ग्रामीणो ने पूर्व मे कही बार अधिकारियों को पत्र दे चुके है |जहां ग्रामीणो की मांग को अधिकारी अनसुना कर रहे है |
Post a Comment