Halloween party ideas 2015

 श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में एंटी ड्रग्स सैल के तत्वावधान में जनजागरण रैली निकाली गई। गुरुवार को डा.सुमेर चंद और डा.आराधना भंडारी के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई इस रैली का मुख्य उद्देश्य देवभूमि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त प्रदेश बनाना है। 



'देवभूमि है उत्तराखंड, नशामुक्त हो उत्तराखंड' एवं  'एक संकल्प-एक प्रण,नशामुक्त हो उत्तराखंड ' आदि नारे लगाते हुए विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर से नवीन चकराता पुरोड़ी मार्केट तक गये। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि महाविद्यालय परिसर पूर्व से ही नशामुक्त क्षेत्र घोषित है और हमारा प्रयास है कि आस-पास के क्षेत्र भी नशामुक्त बन जायें। इसी माह 'नशामुक्त देवभूमि उत्तराखंड' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। रैली में डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.पवन भट्ट, डा.जयश्री थपलियाल, डा.स्वाति शर्मा,डा.मंजू गौतम, डा.सरन सिंह, मनमोहन रावत, अंकुर शर्मा, रोशन बख्श, विनोद व अर्जुन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.