रानीपोखरी;
रानीपोखरी भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उत्तराखंड के यशस्वी एवं युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा युवाओं के भविष्य के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में कठोर नकल विरोधी कानून लागू जाने के उपलक्ष में रानीपोखरी मंडल में धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें काफी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया रैली में मुख्य वक्ता के रूप इस कार्य समिति के सदस्य एवं जिले के सह प्रभारी श्री नलिन भट्ट , जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान , ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री विशाल छेत्री , रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेश रावत , कार्यक्रम संयोजक अरविंद नेगी , सहसंयोजक राजेंद्र उनियाल , मंडल महामंत्री सुभाष रावत , ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील यादव , साथ ही जीवन चौहान , वीरेंद्र कुमार , केदार सिंह रावत , शुभम रावत , सूरज राणा , धर्मेंद्र रावत , मनोज रावत , सूरज रावत जी, अमित जोशी आदि अनेक युवा साथी सम्मिलित हुए ।
Post a Comment