एक बुजुर्ग महिला श्यामीदेवी पत्नी स्वर्गीय चंदक सिंह निवासी पैनी जोशीमठ उम्र 75 वर्ष लगभग जो कि 1 माह पूर्व जोशीमठ आपदा के बाद से अपनी बेटी माया देवी निवासी भट्ट नगरी रानीपोखरी के यहां रह रही थी आज दिनांक 29 एक 2023 को परिजनों से बिछड़ कर भटक गई।
जिन्हें अकेला घूमते हुए देखकर थाना रानीपोखरी पर लाया गया तथा परिजनों की तलाश कर उनकी बेटी माया देवी के सुपुर्द किया गया
एक टिप्पणी भेजें