Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया राहुल उर्फ अजहर अहमद

शादी के बाद महिला का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था आरोपी

राहुल और अजहर नाम के 02 फर्जी आधार कार्ड बरामद



 कनखल/हरिद्वार:




कनखल थाना क्षेत्रांतर्गत एक मुस्लिम लड़के ने राहुल बन राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल निवासी महिला को प्यार में फसाया कर शादी रचा दी।

शादी के बाद आरोपी द्वारा महिला को धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।


*पुलिस की कार्यवाही*


मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0सं0 41/2023 धारा 323/420/506 भादवि व 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम पंजीकृत किया गया।


अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राहुल उर्फ अजहर अहमद पुत्र जफर निवासी मौहल्ला नबाब तहसील रोड कासगंज उ0प्र0 हाल रावली मेहदूद सिडकुल हरिद्वार को प्रेमनगर चौक रास्ते से 02 फर्जी आधार कार्ड के साथ दबोचा गया।


*नाम पता अभियुक्त*


राहुल उर्फ अजहर अहमद पुत्र जफर निवासी मौहल्ला नबाब तहसील रोड कासगंज उ0प्र0 हाल रावली मेहदूद सिडकुल हरिद्वार


*बरामदगी*


02 फर्जी आधार कार्ड 


*पुलिस टीम*


1-उ0 नि0 उपेन्द्र सिहं

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.