Halloween party ideas 2015

 

  उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के बाद प्रथम बार उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स जवानो को सशक्त बनाये जाने एवं साहस एवं शौर्य के दृष्टिगत श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/ कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के कुशल नेतृत्व में राज्य में प्रथम बार उत्तराखण्ड होमगार्ड्स  के जवानो का मोटरसाईकिल जाबांज दस्ता तैयार किया गया है। 






आज दिनांक 16.01.2023 को पुलिस लाईन देहरादून में होमगार्ड्स  विभाग द्वारा मोटरसाईकिल जाबाज दस्ते के प्रशिक्षण/अभ्यास के समापन के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 जिसमें दिनांक 23.11.2022 से अभ्यासरत् जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल के होमगार्ड्स  जवानो के मोटरसाईकिल जाबाज दस्ते के द्वारा साहसए संन्तुलन, कौशल से 21 तरह के करतबों का प्रर्दशन श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के समक्ष पुलिस लाईन देहरादून के मैदान में किया गया। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स द्वारा जवानो के प्रर्दशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा इसी प्रकार का एक महिला होमगार्ड्स  का दस्ता तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

 इस अवसर पर डी0आई0जी0 श्री अमिताभ श्रीवास्तव, मण्डलीय कमाण्डेन्ट श्री एल0एम0 जोशी, श्री गौतम कुमार, स्टॅाफ अधिकारी डॅा0 राहुल सचान, होमगार्ड्स  विभाग के समस्त जिला कमाण्डेन्ट, एस0डी0आर0एफ0 उत्तराखण्ड पुलिस के प्रशिक्षक एवं होमगार्ड्स  विभाग के अन्य अधिकारी/जवान आदि मौजूद रहे। 

इस अवसर पर होमगार्ड्स  के जाबांज दस्ते द्वारा मार्च पास्ट, पुलिस मैन सेल्यूट, ईगल, जेट फाइटर, फिश राईडिंग, मिनी लोटस, सोल्डर राईडिंग, पोल, टी.पोजीशन, साईड राईडिंग, 3 मैन बैलेस, कॅाक फाईटिंग, 08 मैन पिरामिड, जाम्बांज, पिकॅाक, मंकी राईडिंग, मोगा, लेडर, चैस्ट जम्प, हार्स राईडिंग, लोटस, फ्लैग मार्च कुल 21 तरह के करतबों का प्रर्दशन किया गया। अभ्यास अवधि में 01 होमगार्ड जवान के अभ्यास के दौरान चोटिल होने पर कमाण्डेन्ट जनरल द्वारा चोटिल जवान को पाच हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की गई है।

इससे पूर्व होमगार्ड्स  स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक   06.12.2022 को आयोजित रैतिक परेड में मोटरसाईकिल जाबाज दस्ते के द्वारा मात्र 12 दिवस के अभ्यास के फलस्वरूप मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड के समक्ष उच्च कोटि का प्रर्दशन किया गया। जिसकी मा0 मुख्यमंत्री एवं उपस्थित जन-समूह द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.