Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :

fifty lakh rs fraud scam on the name of stock market

 

शेयर मार्किट में किसी भी प्रकार से पैसा लगाने से पहले पूरी जानकारी ले लें. कायदे में अपने रूपये अपने हाथ में रखें अन्य को लगाने को कभी न दे. आजकल क्रिप्टो करंसी, ऑनलाइन  शेयर मार्केटिंग को लेकर अनेक लुभावने  ऑफर के चक्कर में ठगी  ज्यादा हो चली है।

वादी उत्तम सिहं पंवार पुत्र स्व0 सूरत सिहं पवांर निवासी आदर्श नगर जौलीग्रान्ट भानियावाला डोईवाला  ने हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर हिन्दी लिखित दस्तखती खुद का बताकर बाबत अभियुक्तगणो (1) मोहित अग्रवाल पुत्र सीताराम निवासी निवासी E-206 ब्रेव वाईस टावर राज नगर एक्सटेन्शन गाजियाबाद एव उनकी पत्नी आभा द्वारा वादी के साथ धोखाधडी कर झांसे मे लेकर वादी व वादी के दोस्तो व रिश्तेदारो से लगभग पचास लाख रू0 शेयर मार्केट मे लगाने के नाम पर ठग लेने व वापस ना देने के सम्बंध मे लाकर दाखिल किया । 

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर *मु0अ0सं0-430/22 धारा 420/406 भादवि* बनाम मोहित अग्रवाल आदि, पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट उ0नि0 उत्तम रमोला के सपुर्द की गयी। अभियोग की विवेचना प्रचलित है ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.