धनौल्टी:
पर्यटन नगरी धनौल्टी के आलू फार्म में इस बार 04 एकड़ जमीन पर आलू लगाए जाएंगे.
खेत में ट्रैक्टर से हाल लगना शुरू हो गया है स्थानीय काश्तकारों ने कई वर्षों से आलू फार्म में आलू लगाने की डिमांड कर रहे जिससे कि किसानों को सस्ते दाम पर आलू का बीज मिल सके. साथ साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के बाद पांच हेलीपैड बनने का काम कुछ दिन में शुरू हो जाएगा.
कुछ समय पहले भूतपूर्व डीएम मंगलेश घिल्डियाल ने सेब का बगीचा लगाया लगाया था जिसे देखने भी देश विदेशसे पर्यटक आ रहे है।
धनौल्टी प्रधान नीरज बेलवाल कहना है कि स्थानीय काश्तकारों को काफी फायदा होगा क्योंकि कई वर्षों से यह खेत बंजर पड़ा हुआ था लोगों की आस जगी है .सस्ते दाम पर आलू का बीज मिलेगा, जिसकीमांग देश के अन्य राज्यों में भी है।
Post a Comment