ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
राजकीय प्राथमिक विद्यालय साहब नगर अब ग्राम जोगीवाला माफी पंचायत के अंतर्गत संचालित होगा। न्यायालय के निर्णय के बाद इसकी विधिक प्रक्रिया पूरी कर विद्यालय की नई प्रबंध समिति का गठन किया गया है।
बुधवार को ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व सिविल न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला दे दिया था। तीन माह की निर्धारित समयावधि के भीतर दूसरे पक्ष ने इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती नहीं दी। राजस्व अभिलेखों में विद्यालय की भूमि ग्राम सभा जोगीवाला माफी के अंतर्गत है। अब ग्राम पंचायत जोगीवालामाफी के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति गठित की गयी है। बता दें कि करीब दो साल पहले राजकीय प्राथमिक विद्यालय साहब नगर में नये विद्यालय भवन के निर्माण व भूमि स्वामित्व को लेकर साहब नगर व जोगीवाला माफी के ग्राम प्रधान के बीच विवाद हो गया था। तब साहबनगर के ग्रामीण धरने पर भी बैठ गये थे। बाद में यह मामला न्यायालय में चला गया। वहीं बुधवार को विद्यालय पहुंचे ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने विद्यालय की चारदीवारी बनवाने की घोषणा की।
Post a Comment