Halloween party ideas 2015

  भगवानपुर ;



 बुग्गावाला क्षेत्र में जंगल घूमने गए बच्चों ने जंगली पेड़ पनवाड़ की पत्तियों का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 3 बच्चों  की मौत हो गई। जबकि, एक बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुग्गावाला क्षेत्र में गुर्जर परिवार रहता है। शुक्रवार शाम को दो परिवार के चार बच्चे जंगल की ओर चले गए थे। शीबू (6 वर्ष), साफिया (6 वर्ष ), बशीर (5 वर्ष ), और आशिफा (6 वर्ष ) घूमते-घूमते जंगल के काफी अंदर चले गए थे। घूमते-घूमते बच्चों ने जंगल में किसी पेड़ की जहरीली पत्तियों को सेवन कर लिया था।

 जिसके बाद बच्चों को उल्टी की शिकायत होने लेगी, और बेहोश हो गए।

। आनन-फानन में बच्चों को परिजन नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, 3  बच्चों की मौत हो गई है। तबीयत खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया था।तीसरे बच्चे  की भी मृत्यु हो गयी है।


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.