Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी :




युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० विभाग के तत्वाधान में आयोजित 48 युवाओं का 45 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंन्तर्गत विद्युत फिटिंग एवं प्लम्बर  प्रशिक्षण का रविवार को जिला विकास अधिकारी श्री केके पंत ने मनेरा छात्रावास में शुभारंभ किया l

 बता दें कि जनपद के 06 विकास खंडों से आये स्वयं सेवको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है l 


इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वरोजगार की दिशा में यह 45 दिवसीय प्रशिक्षण जिज्ञासा व मनोबल के साथ प्राप्त करें l उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर की ओर सार्थक प्रयास किये जा रहे है l 45 दिनों तक व्यववासिक प्रशिक्षण में आप लोग विद्युत फिटिंग एवं प्लम्बर प्राप्त करके अपनी आर्थिक आजीविका को सुदृढ़ कर सकते है l इस दौरान उन्होंने विद्युत फिटिंग एवं प्लम्बर में उपयोग होने वाले  उपकरणों का निरीक्षण भी किया l 


इस मौके पर  क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाड़ी प्रवेश चन्द्र पैन्यूली,  प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार,महादेव गुसाईं , राकेश गुसाईं , विजय सेमवाल सहित अन्य उपस्थित मौजूद थे l



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.