Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:



शुगर मिल डोईवाला के औचक निरीक्षण के दौरान 13 दिसंबर,2022 रात्रि 7 बजे को अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंहऔचक निरीक्षण पर रहे,इसके दौरान उन्होंने  एक कार्मिक को निलंबित कर दिया है।ड्यूटी पर कर्तव्य का निर्वाह न किये जाने पर  यह  कदम उठाया गया है। 

पंप मैन नंदकिशोर के द्वारा ड्यूटी समय में बंद सल्फाइटेड जूस   पंप  की मोटर ट्रिप होने पर  उसे स्टैंड बाय पंप द्वारा नहीं खोला जा सका एवं उनसे वाल्व भी नहीं खुल पाई, जिससे बॉयलर से जूस बहता हुआ नजर आने पर अधिशासी अधिकारी ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

 निलंबित कर्मी के इस कार्य हेतु जांच अधिकारी को नियुक्त किया गया है जांच उपरांत ही आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.