Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)  शिक्षा उप समिति की बैठक

  •समस्त संस्कृत  महाविद्यालयो में विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर विचार।


•  शिक्षा उप समिति अध्यक्ष /मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक


 रूद्रप्रयाग: 



श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  शिक्षा उप समिति की बैठक आज शुक्रवार को रूद्रप्रयाग स्थित मंदिर समिति विश्राम गृह में उप समिति अध्यक्ष/ मंदिर समिति सदस्य  श्रीनिवास पोस्ती की अध्यक्षता में  आयोजित हुई।


उप समिति, बैठक में मंदिर समिति सदस्य/ उप समिति सदस्य   वीरेन्द्र असवाल, सदस्य शिक्षा उप समिति, विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल,  सदस्य सचिव शिक्षा उपसमिति विजेंद्र बिष्ट सहित मंदिर समिति के अधीनस्थ  समस्त संस्कृत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने भाग लिया।

 उल्लेखनीय है कि  बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देशन में संस्कृत शिक्षा के उन्नयन हेतु  कार्ययोजना बनायी गयी है इसके लिए मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किये हैं।

 जिसके तहत पहले ही  विगत मंगलवार को शिक्षा उप समिति की एक बैठक श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित की गयी थी।आज आयोजित बैठक में संस्कृत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने अपने विद्यालयों की समस्याओं / आवश्यकताओं के विषय में  कार्ययोजना तैयार की । इस अवसर पर उप समिति अध्यक्ष/ मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा, उप समिति सदस्य तथा उप समिति सदस्य वीरेंद्र असवाल ने कहा कि मंदिर समिति संस्कृत शिक्षा उन्नयन कार्य करने हेतु प्रतिवद्ध है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बैठक में संस्कृत विद्यालयों के आधुनिकीकरण, वेतन विसंगति,योग शिक्षा, छात्रावास निर्माण आदि पर भी चर्चा हुई।तथा रिपोर्ट तैयार की गयी।

बैठक में  प्रधानाचार्य नवीन सेमवाल ( किमोठा), अरविन्द प्रकाश पंत ( जोशीमठ) दुवेश्वर प्रसाद,थपलियाल( जोशीमठ)

डा. माता राम पुरोहित सिमली( डिम्मर), विनोद पुरोहित ( कमेड़ा), व्यवस्थापक मंदिर समिति विश्राम गृह रूद्रप्रयाग अनिल भट्ट, सहित कुलदीप बिष्ट आदि शामिल थे। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.